November 28, 2023

News Chakra India

Never Compromise

20 साल की एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने टीवी सीरियल के सेट पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली

1 min read

एनसीआई@मुम्बई

सोनी सब टीवी के सीरियल ‘अलीबाबा : दास्तान ए काबुल’ की प्रमुख एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने सीरियल नायगाव के सेट पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। तुनिशा की उम्र 20 साल थी। उन्होंने इंडस्ट्री में एक बाल कलाकार के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप से तुनिशा ने टीवी पर अपना डेब्यू किया था।

सूत्रों के अनुसार सेट पर मौजूद लोगों ने तुनिशा को तुरंत फंदे से उतार कर अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिवंडी (ठाणे) के अस्पताल भेजा गया है।

फिलहाल तुनिशा सोनी सब टीवी के सीरियल अली बाबा : दास्तान ए काबुल में शहजादी मरियम का किरदार निभा रहीं थी। तुनिशा फितूर, बार-बार देखो, कहानी 2 : दुर्गा रानी सिंह, दबंग 3 जैसी फिल्मों में भी नजर आई थीं। फितूर और बार-बार देखो में तुनिशा ने यंग कटरीना कैफ का किरदार निभाया था। कलर्स टीवी पर उनका सीरियल ‘इंटरनेट वाला लव’ लोगों ने खूब पसंद किया।

सदमे में हैं सेट के एक्टर्स

तुनिशा शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं। हमेशा खुश रहने वाली और सेट पर सभी के साथ हंसी मजाक करने वाली इस एक्ट्रेस के द्वारा ऐसा कदम उठा लेने से उनके सभी साथी कलाकार बेहद सदमे में हैं। कुछ समय पहले टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने भी इस तरह से अचानक सुसाइड किया था।

कुछ समय पहले शुरू हुआ था नया शो

कुछ समय पहले तुनिशा का नया शो अली बाबा शुरू हुआ था। इस सीरियल को लेकर वह काफी एक्साइटेड थीं। उनका मानना था कि काफी समय बाद वो फिर एक बार टीवी पर पीरियड ड्रामा कर रही हैं, जिसमें वो कई तरह के चैलेंजिंग लुक ट्राय कर सकती हैं। उनके फैंस को भी अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा था।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.