कोटा में पकड़ा गया पाकिस्तानी जासूस, सेना क्षेत्र और स्टेशन की भेज रहा था तस्वीरें

एनसीआई@कोटा
यहां के आर्मी एरिया में सेना ने शनिवार को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले एक संदिग्ध युवक इमरान को पकड़ा है। इसके पाकिस्तान से सम्पर्क होने की सूचना मिलते ही आर्मी इंटेलिजेंस तथा प्रदेश की ख़ुफ़िया एजेंसियों में हड़कम्प मच गया। सभी खुफिया एजेंसियां इमरान से पूछताछ में जुटी हुई हैं।
कोटा एसपी गौरव यादव ने बताया की प्रारम्भिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी इमरान उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। यह कोटा आर्मी में चल रहे निर्माण कार्य में एक ठेकेदार के पास कारपेंटर का काम कर रहा था। दो महीने पहले ही इसने इस ठेकेदार के अंडर में काम करना शुरू किया था।
इमरान के मोबाइल से कई अहम खुलासा हुए हैं। वह पाकिस्तान के कई वॉट्सएप ग्रुप से जुड़ा हुआ था और चौबीसों घंटे सोशल मीडिया के जरिये पाकिस्तान के कई लोगों के सम्पर्क में रहता था। वहीं, फेसबुक और वॉट्सएप के जरिये उसने कोटा आर्मी तथा स्टेशन जैसे कई महत्वपूर्ण इलाक़ों की तस्वीरें पाकिस्तान भेजी थीं। आरोपी ने पूछताछ में यह बात कबूल भी की है।
फिलहाल इमरान से एटीएस, आर्मी इंटेलिजेंस सहित प्रदेश की कई खुफिया एजेंसियां पूछताछ में जुटी हुई हैं। एसपी गौरव यादव ने बताया कि इस संदिग्ध पाक एजेंट इमरान से पूछताछ में कई और अहम खुलासे होने की सम्भावना है।