बू्न्दी: 8 अक्टूबर को सुबह शपथ, फिर शुरू होगा 1 महीने का बड़ा जन अभियान

एनसीआई@बून्दी
कोरोना के खिलाफ जारी जन आंदोलन के तहत जिला कलक्टर अशीष गुप्ता के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागों के सहयोग से जिलेभर में 8 अक्टूबर से सघन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। एक माह तक चलने वाले इस सघन अभियान में शहर से लेकर गांव-गांव तक एक साथ विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
इस सम्बन्ध में विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। अभियान के शुभारम्भ पर पहला कार्यक्रम शपथ का होगा। गुरुवार सुबह 11 बजे पूरे जिले में एक साथ ‘कोरोना वाॅरियर’ शपथ ली जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर एयू खान की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित हुई बैठक में अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा अभियान के द्वारा गांव-गांव तक जागरूकता का संदेश पहुंचाना होगा। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार ने अभियान में एक माह तक होने वाली विभिन्न गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी और इनके क्रियान्वयन के बारे में सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभियान की गतिविधियों को पूरे मन से क्रियान्वित करना है। जनप्रतिनिधियों, आमजन की अधिकाधिक भागीदारी से जागरूकता संदेशों का व्यापक प्रचार-प्रसार करना है।
ये गतिविधियां होंगी
जिला कलक्टर के निर्देशानुसार कोविड-19 जन आदोलन के तहत 8 अक्टूबर को शपथ ग्रहण एवं जिला स्तरीय समन्वय बैठक, 12 अक्टूबर को कोविड जागरूकता रैली व 15 अक्टूबर को मास्क वितरण एवं समझाइश की जाएगी। इसी के तरह 19 अक्टूबर को सार्वजनिक स्थान व कार्यालयों, राशन की दुकानों में सेनिटाइजेशन, 22 को पोस्टर, पेम्फलेट चस्पा करना व नारा लेखन, 26 को हेंडवॉश सेल्फी, एजीओ की ओर से सेनिटाइजेशन मशीन वितरण, 29 अक्टूबर कोविड जागरूकता रंगोली, 3 नवम्बर को काढ़ा पिलाना, योग एवं मैराथन तथा 6 नवम्बर को जन चौपाल का आयोजन किया जाएगा।