तीरथ पंचायत में इस विकास कार्य के लिए 14.44 लाख रुपए स्वीकृत
एनसीआई@बून्दी
पंचायत समिति तालेड़ा की तीरथ पंचायत में खेल मैदान के विकास कार्य के लिए जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने महात्मा गांधी नरेगा योजना से एफएफसी योजना को कन्वर्जेन्स कर 14 लाख 44 हजार रुपए स्वीकृत किए हैं।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार ने बताया कि खेल मैदान विकास कार्य के लिए महात्मा गांधी नरेगा योजना से श्रममद में 8.01 लाख रुपए तथा सामग्री मद में 1.43 लाख रुपए सहित कुल 9.44 लाख रुपए तथा एफएफसी (ग्राम पंचायत) मद से 5 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने बताया कि स्वीकृत कार्य पर 3641 मानव दिवस रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। कार्य की कार्यकारी ऐजेंसी तीरथ पंचायत रहेगी।