खेल राज्यमंत्री 9 अक्टूबर को हिण्डोली में करेंगे जन सुनवाई

एनसीआई@बून्दी
युवा मामले एवं खेल, कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता, परिवहन एवं सैनिक कल्याण विभाग राज्यमंत्री अशोक चांदना 9 अक्टूबर को हिण्डोली पहुंचकर जनसुनवाई करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चांदना दोपहर 2 बजे हिण्डोली पहुंचगे। इसके बाद हिण्डोली पंचायत समिति के सभागार में जन सुनवाई करेंगे। खेल राज्यमंत्री शाम 5.45 बजे टोंकड़ा गांव में जम्मू कश्मीर के बारामुला में आंतकी मुठभेड़ में घायल हुए सैनिक शैतान सिंह मीणा से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम जानेंगे।