उंदालिया की डूंगरी क्षेत्रवासियों के लिए आई राहत देने वाली खबर
एनसीआई@बून्दी
शहरी क्षेत्र में स्थिति उंदालिया की डूंगरी में नई पेयजल लाइन शीघ्र डाली जाएगी। जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता विवेक शर्मा ने यह जानकारी दी।
इसके अनुसार उंदालिया की डूंगरी क्षेत्र के अंतिम छोर तक पानी नही पहुंच पाने से समस्या बनी हुई है। इस क्षेत्र में चम्बल परियोजना से नई लाइन डालने पर ही समस्या का निराकरण सम्भव है। उन्होंने बताया कि क्षेत्रवासियों को समझाइश कर सात दिन में नई पाइप लाइन डलवाने का आश्वासन दिया गया है।