संकट टला: बैंसला ने कड़े शब्दों में दिया यह अल्टीमेटम, महापंचायत खत्म

एनसीआई@जयपुर/भरतपुर
भरतपुर में दिनभर चली कशमकश व सरकारी प्रस्ताव पर विचार करने के बाद आखिरकार गुर्जर समाज ने शाम को महापंचायत खत्म करने का ऐलान कर दिया। यह महापंचायत अड्डा गांव में हुई थी। गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने दी चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने हमारी मांग नहीं मानी तो अब एक नवम्बर को पूरे प्रदेश में चक्का जाम करेंगे। इसी चेतावनी के साथ महापंचायत हुई खत्म कर दी गई। उल्लेखनीय है कि गुर्जर आरक्षण सम्बन्धी मांगें माने जाने के लिए आंदोलनरत हैं।
आंदोलन किसी समस्या का हल नहीं
प्रदेश के भरतपुर जिले के अड्डा गांव में जब गुर्जर समाज की महापंचायत चल रही थी, उस बीच राज्य के चिकित्सा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने बयान दिया कि, सरकार गुर्जर समाज के साथ है, लेकिन मैं यह कहना चाहूंगा कि किसी भी बात का हल टेबल पर बैठकर निकाला जा सकता है, आंदोलन हल नहीं है।