पुजारी महासंघ 20 अक्टूबर को मुख्यमंत्री के नाम देगा ज्ञापन

एनसीआई@बून्दी
अखिल राजस्थान पुजारी महासंघ के राज्यव्यापी आह्वान के तहत 20 अक्टूबर को बून्दी में भी दोपहर 12 बजे जिलेभर के पुजारी मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को अपनी मांगों के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपेंगे। संगठन के जिलाध्यक्ष मुकुट बिहारी बैरागी ने यह जानकारी दी।
इस सम्बन्ध में जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार मंदिर माफी की जमीनों पर पुजारियों को खातेदारी अधिकार नहीं मिले हुए हैं। इसकी लम्बे समय से मांग की जा रही है। वहीं इन जमीनों को लेकर पुजारियों के साथ आए दिन अत्याचार हो रहे हैं। सरकार को इस सम्बन्ध में स्पष्ट कानून बनाकर पुजारियों को राहत देनी चाहिए। इस सहित अन्य मांगों पर वार्ता करने के लिए सरकार अखिल राजस्थान पुजारी महासंघ को समय दे।
अखिल राजस्थान पुजारी महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन बैरागी ने बताया कि इन मांगों के सम्बन्ध में महासंघ राज्य के प्रत्येक जिले में 20 अक्टूबर को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन देगा। इसके लिए बून्दी जिले के समस्त पुजारियों से अपील की गई है कि 20 अक्टूबर को ज्ञापन देने के दौरान अधिक से अधिक संख्या में शामिल रहें। इस दौरान सभी पुजारियों को कोविड 19 के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए मास्क जरूर लगा कर आने की हिदायत भी दी गई है।