रोटेशन के तहत टेल क्षेत्र में 4 नवम्बर तक पहुंचेगा नहरी पानी

एनसीआई@बून्दी
चम्बल की बांई मुख्य नहर में 10 अक्टूबर से जल प्रवाह प्रारम्भ कर गया है, मगर टेल एरिया में नेहरी पानी 4 नवम्बर तक पहुंच पाएगा। अधिशाषी अभियंता बांई मुख्य नहर खंड सीएडी केशवराय पाटन अजय कुमार आजाद ने यह जानकारी दी।
अधिशाषी अभियंता आजाद के अनुसार रोटेशन प्रोग्राम के अनुसार इस वर्ष आरम्भ में टेल एरिया कापरेन ब्रांच चैन 1440 से 1685 एवं पाटन ब्रांच चैन 955 से 1605 व इनसे निकलने वाली वितरिकाओं व माइनर्स में जल प्रवाह किया जा रहा है। कापरेन ब्रांच चैन 1440 पर 13 अक्टूबर व पाटन ब्रांच चैन ़955 पर 13 अक्टूबर को गेज उपलब्ध हुआ है। उन्होंने बताया कि 19 अक्टूबर को कापरेन ब्रांच चैन 1440 पर 109 सेंटीमीटर तथा पाटन ब्रांच 955 पर 128 सेंटीमीटर गेज मेन्टेन है। लबान उपखण्ड में आने वाली वितरिका मालिकापुरा वितरिका चैन 255 पर, ढगारिया वितरिका चैन 125, देहीखेडा डिस्ट्रीब्यूटरी चैन 140, माखीदा वितरिका चैन 165 व लबान वितरिका चैन 140 पर पानी चल रहा है।
आजाद ने बताया कि टेल क्षेत्र के सम्पूर्ण कमांड एरिया में सिंचाई के लिए कम से कम 25 से 28 दिन का समय लगता है। ऐसे में 19 अक्टूबर तक (7 दिवस) में टेल एरिया में पानी पहुंचाया जाना सम्भव नही है। उन्होंने बताया कि रोटेशन कार्यक्रम के अनुसार 4 नवम्बर तक टेल एरिया में सिंचाई करवा दी जाएगी।