इसबार पटाखों की बिक्री के अस्थाई लाइसेंस नहीं

एनसीआई@बून्दी
जिले में प्रदूषण से कोविड-19 से प्रभावित व्यक्तियों का स्वास्थ्य प्रभावित होने की आशंका के मद्देनजर तथा राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग जयपुर के निर्देशों की अनुपालना में इस वर्ष दशहरा, दीपावली के अवसर पर बून्दी जिले में पटाखों के अस्थाई अनुज्ञापत्र जारी नहीं किए जाएंगे।
जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने बताया कि अपने-अपने क्षेत्र में किसी भी प्रकार के पटाखों के अस्थाई अनुज्ञापत्र जारी नहीं करेंगे। साथ ही क्षेत्र में प्रदूषण की रोकथाम के लिए पटाखों के उपयोग पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।