राजस्थान:एम्स के बाथरूम में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत, 2 घंटे तक किसी को भनक नहीं लगी, परिजनों का हंगामा

एनसीआई@जोधपुर
एम्स हॉस्पिटल, जोधपुर के कोविड वार्ड में सोमवार को एक बड़ी लापरवाही सामने आई। एक कोरोना संक्रमित मरीज की बाथरूम मैं मौत हो गई,मगर इस बारे में करीब दो घंटे तक किसी को पता नहीं चल पाया। सुबह यह मरीज अपने बिस्तर से गायब था। इस पर उसकी तलाश की गई तो बाथरूम के अंदर उसका शव मिला।
मरीज की इस तरह मौत होने से परिजनों का आक्रोश भड़क उठा। उन्होंने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। काफी देर तक चले हंगामे के बाद परिजन समझाइश करने पर मान गए। इसके पहले जो घटनाक्रम चला उसके अनुसार सुबह मरीज को बिस्तर पर नहीं देख डॉक्टर ने परिजनों को सूचना दी कि आपके रिश्तेदार अस्पताल से गायब हैं। इस पर परिजन अस्पताल पहुंचे। उन्होंने अस्पताल प्रशासन से वहां लगे सीसीटी फुटेज देखने का आग्रह किया। फुटेज देखने पर मरीज बाथरूम की तरफ जाते हुए नजर आया। इस पर बाथरूम में जाकर देखा गया तो वहां उसका शव पड़ा मिला। इसके बाद परिजनों ने एम्स परिसर में डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। उन्होंने शव उठाने से इनकार कर दिया। काफी देर तक चली समझाइश के दौर के बाद परिजन शव उठाने को तैयार हो गए। जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में कार्यरत 55 साल के कुड़ी निवासी इस मरीज को दो दिन पूर्व एम्स में भर्ती करवाया गया था।