बून्दी के चिकित्सा कर्मियों ने मुख्यमंत्री को लिखे पोस्टकार्ड
एनसीआई@बून्दी
न्यू पेंशन स्कीम एम्प्लॉयज फेडरेशन के प्रांतव्यापी आह्वान पर 1 से 31 अक्टूबर तक आयोजित किए जा रहे पोस्टकार्ड अभियान के तहत आज बून्दी चिकित्सालय के नर्सेज, डॉक्टर, फार्मासिस्ट और पैरा मेडिकल स्टाफ ने मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड प्रेषित किए। इन पोस्टकार्ड में 1 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त सभी राज्य कर्मचारियों व अधिकारियों को राजस्थान सिविल सेवा (अंशदायी पेंशन NPS ) नियम 2005 के स्थान पर राजस्थान सिविल सेवा पेंशन नियम 1996 को लागू करने का आग्रह किया गया है।
इस अभियान में आज फेडरेशन से जुड़े नावेद अंसारी, रितेश सोनी, डॉ. अमर शर्मा, डॉ. भोला शंकर मीना, महासंघ एकीकृत के जिलाध्यक्ष अनीस अहमद, राज राज्य नर्सेज़ एसोसियशन एकीकृत की जिला संयोजक ममता अजमेरा, राजेश मीणा, दलजीत मीणा, मनोज तिलकर आदि सक्रिय रहे।