July 12, 2025

News Chakra India

Never Compromise

कोटा: कार खड़ी कर जुआं खेल रहे बून्दी के 4 व्यक्ति गिरफ्तार, 4.25 लाख रुपए बरामद

कोटा: कार खड़ी कर जुआं खेल रहे बून्दी के 4 व्यक्ति गिरफ्तार, 4.25 लाख रुपए बरामद

एनसीआई@कोटा
कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक कार में जुआं खेलते बून्दी निवासी चार जनों को गिरफ्तार कर उनसे 4 लाख 25 हजार रुपए बरामद किए। कार को भी जप्त कर लिया गया है।
सिटी एसपी गौरव यादव ने बताया कि एएसपी सिटी प्रवीण कुमार जैन व डीएसपी वृत्त द्वितीय भगवत सिंह हिंगड़ के निर्देशन में थाना प्रभारी गंगा सहाय शर्मा के नेतृत्व में प्रशिक्षु आरपीएस शंकरलाल, हेड कांस्टेबल जगबीर सिंह, कांस्टेबल संजय,महेन्द्र, महेश, अरशद, भीमसिंह, दीपाराम की टीम गश्त के दौरान शम्भूपुरा पुलिया के नीचे पहुंची। वहां एक काले रंग की क्रेटा कार आरजे 08 सीबी 0199 खड़ी हुई थी, उसकी लाइट चालू थी। उसमें चार लोग बैठे हुए थे। उन्होंने पुलिस वाहन को देखते ही भागने की कोशिश की। पुलिस ने उन्हें रोक कर तलाशी ली। इसमें इन चारों के पास से 4 लाख 25 हजार रुपए, ताश के पत्ते व 13 सट्टा डायरियां, जुआं हिसाब की 2 लाल जिल्द की डायरियां भी मिलीं।
थाना प्रभारी गंगासहाय शर्मा ने बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके खिलाफ जुआं अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
इन्हें पकड़ा गया
थाना प्रभारी गंगासहाय शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में बून्दी के सदर थाना इलाके की माहेश्वरी कॉलोनी, छत्रपुरा निवासी मुकेश कुमार पुत्र भैरूलाल गुर्जर, ग्राम जालेड़ा निवासी राकेश पुत्र शिवनारायण गुर्जर, कुंजबिहारी पुत्र शिवनारायण गुर्जर व जोधराज पुत्र प्रह्लाद गुर्जर शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.