कोटा: नकली देसी घी बनाने के कारखाने पर छापा, 3000 लीटर नकली घी जब्त
एनसीआई@कोटा
पुलिस की डीएसटी टीम ने आज एक सूचना पर शास्त्री नगर के मकान नम्बर 209 में चल रहे नकली देसी घी बनाने के बड़े कारखाने पर छापा मार भारी मात्रा में नकली घी बरामद किया। इसकी मात्रा करीब 3000 लीटर बताई गई है। कारखाने के संचालक आदतन आरोपी राजू सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
डीएसटी टीम की सूचना पर मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर आगामी आवश्यक कार्रवाई को अंजाम दिया। मौके पर नकली घी बनाने के लिए काम आने वाले तेल, केमिकल आदि भी भारी मात्रा में बरामद किए गए हैं।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरुण सक्सेना ने बताया कि यहां देसी घी के विभिन्न प्रसिद्ध ब्रांड्स के डिब्बे मिले हैं। इन डिब्बों में नकली घी भरकर बाजार में सप्लाई किया जाना था। इन ब्रांड्स में पारस, सरस, मिल्क फूड, कृष्णा, नोवा के अलावा अन्य ब्रांड्स के डिब्बे भी शामिल हैं। सक्सेना ने बताया कि ऐसा घी मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक सिद्ध हो सकता है। नकली घी बनाने का यह कारखाना मकान किराए पर लेकर चलाया जा रहा था।