बीच सड़क पति-पत्नी में मारपीट, डॉक्टर पति बोला-मुझे फंसाकर शादी की
एनसीआई@अजमेर
शहर में बस स्टेंड के पास बुधवार दोपहर पति-पत्नी के बीच सड़क मारपीट होती देख लोग अचम्भे में पड़ गए। दोनों ने एक दूसरे पर धोखा देने का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस इन्हें जीप में बैठाकर थाने ले गई। पूछताछ में युवक ने अपना नाम अहमदाबाद निवासी धीरज और महिला ने दिल्ली निवासी नीलम बताया।
बीच सड़क पति-पत्नी के बीच हंगामा होता देख वहां काफी लोग एकत्र हो गए। इस पर पति- पत्नी ने एक दूसरे पर धोखा देने का आरोप लगाया। पति धीरज ने कहा कि वह अहमदाबाद का रहने वाला है। पहले से ही शादीशुदा है, अजमेर में ससुराल है। यहां पत्नी और 10 साल की बेटी रहती है। जबकि नीलम ने धोखे से शादी कर उसे फंसाया और अब 5 लाख रुपए की डिमांड कर रही है। बेटी को किडनेप करने की धमकी दे रही है। इसने बर्बाद कर दिया। इस कारण नौकरी चली गई, दो बार सुसाइड की कोशिश भी कर चुका हूं।
वहीं, नीलम ने बताया कि धीरज एमडी पैथॉलाजिस्ट है। उसने जुलाई में शादी की थी। तब धीरज ने कहा था कि उसकी पत्नी है, लेकिन उसे आठ साल पहले छोड़ दिया था। नीलम ने कहा कि वह हर हाल में धीरज के साथ रहना चाहती है। वह भी पूर्व में तलाकशुदा है और सात साल का बेटा भी है। नीलम का कहना था कि, धीरज के पीछे सब कुछ बर्बाद कर दिया। इसने बस स्टेंड पर बुलाया था और यहां मारपीट करने लगा।