नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के मांग पत्र पर पीएमओ ने किया समाधान
एनसीआई@बून्दी
राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन (एकीकृत) ने गुरुवार को कोविड फायटर नर्सेज की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. प्रभाकर विजय को 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। पीएमओ ने वार्ता कर इनका हाथों-हाथ समाधान भी कर दिया।
संगठन के सम्भागीय संयोजक अनीस अहमद ने बताया कि इस मांग पत्र पर पीएमओ से उनके कक्ष में वार्ता हुई। इसमें पीएमओ डॉ. विजय के अलावा कोविड वार्ड प्रभारी मनोज शर्मा, संगठन की जिला संयोजिका ममता अजमेरा, शहर अध्यक्ष संजीव भारद्वाज, उपाध्यक्ष वरुण शर्मा, लेबर रूम प्रभारी शशि शर्मा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
वार्ता में पीएमओ ने मांग पत्र में शामिल समस्याओं का बिंदुवार समाधान किया। इसमें कोविड वार्ड में गार्ड की नियुक्ति, उसमें आवश्यक औषधियों की उपलब्धता व नर्सेज के पर्याप्त सुरक्षत्मक उपकरणों की उपलब्धता शामिल रही। इनके अलावा कोविड वार्ड में राउंड द क्लॉक सहायक कर्मचारी की आवश्यकता पर पीएमओ ने जिला कलक्टर को अवगत कराने का निर्णय लिया। लेबर रूम और अन्य समस्यायों पर भी चर्चा हुई। पीएमओ ने इनके लिए नर्सिंग अधीक्षक से वार्ता कर समस्या समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान कोविड वार्ड प्रभारी मनोज शर्मा ने कहा कि उन्होंने वार्ड प्रभारी की जिम्मेदारी से मुक्त होने की इच्छा से नर्सिंग अधीक्षक को अवगत करा दिया है, क्योंकि यह जिम्मेदारी किसी नर्स प्रथम को दी जानी चाहिए। इस बारे में भी पीएमओ डॉ. विजय ने नर्सिंग अधीक्षक से बात कर समाधान की बात कही। इस अवसर पर संगठन के शहीद अंसारी, केशव चौधरी, प्रतिभा सैनी, अमरीन अंसारी, चंद्रकला राठौड़, नावेद अंसारी, जितेन्द्र चंदेल, रुबीना अंसारी आदि नर्सेज भी मौजूद रहे।