झालरापाटन नगर पालिका का ईओ 1.34 लाख रुपए की रिश्वत के साथ पकड़ा गया
एनसीआई@झालावाड़
जिले के झालरापाटन नगर पालिका के ईओ सुमेर सिंह श्योरान को 1.34 लाख रुपए की रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार किया गया है। सुमेर सिंह रिश्वत की यह रकम लेकर बस से दीवाली मनाने अपने गांव झुंझुनूं के चिड़ावा जा रहा था। इसी दौरान एसीबी की टीम ने उसे पकड़ लिया। एसीबी ने उससे पूछताछ के साथ ही उसके खातों की जांच शुरू कर दी।
एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि नगर पालिका के ईओ सुमेर सिंह के रिश्वत लेने की लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं। इससे एसीबी की एक टीम लगातार उस पर नजर रखे हुए थी। इसी दौरान एसीबी को पता चला कि सुमेर सिंह ने किसी से 1.34 लाख रुपए रिश्वत ली है। इस रकम को एक बैग में रखकर वह गांव जा रहा था। झालरापाटन बस स्टेंड पर एसीबी ने उसकी जांच की तो 1.34 लाख रुपए बैग में मिल गए। एसीबी ने जब उससे इस राशि के बारे में पूछा तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया।एसीबी को सुमेर सिंह के पास से 3 एटीएम कार्ड और 2910 रुपए भी मिले। एटीएम कार्ड से सम्बन्धित बैंक खातों के बारे में जानकारी करने पर सामने आया कि उसके खातों में 29 लाख रुपए से ज्यादा की रकम जमा है। इस बारे में बैंक से डिटेल ली जा रही है।
मिठाई के डिब्बों के नीचे रखे थे रुपए
बताया गया है कि आरोपी ईओ सुमेर सिंह ने 1 लाख 34 हजार रुपए बैग में कपड़ों और मिठाई के डिब्बों के नीचे छुपाकर रखे हुए थे। उसके जिन बैंक खातों की जांच की गई, उनमें से 2 एचडीएफसी और 1 एसबीआई का है। हालांकि, एसीबी ने अभी यह नहीं बताया है कि सुमेर सिंह ने किस व्यक्ति से और किस काम की एवज में 1.34 लाख रुपए की रकम लिए।