मरीज की रास्ते में मौत होने से लौट रही एम्बुलेंस ट्रॉले से भिड़ी, मृतक के बेटे और 2 दोस्तों की भी मौत
एनसीआई@भरतपुर
दिवाली से एक दिन पहले शुक्रवार को यहां के एक परिवार पर दुखों का ऐसा पहाड़ टूट पड़ा, जिसे वह ताउम्र नहीं भूल पाएगा। जिले के ही सेवर थाना क्षेत्र में एक एम्बुलेंस और ट्रॉले में हुई भिड़ंत में 3 लोगों की मौत हो गई।

एम्बुलेंस एक गम्भीर मरीज को लेकर जयपुर जा रही थी। रास्ते में ही उसकी मौत हो जाने पर वह वापस भरतपुर लौट रही थी। लौटते समय यह हादसा हुआ। इस हादसे में मृतक के बेटे और उसके दो दोस्तों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि एम्बुलेंस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आ जाने से एम्बुलेंस सामने से आ रहे ट्रॉले से टकरा गई।जानकारी के अनुसार, भरतपुर निवासी दिलीप कुमार सैनी की बीती रात को तबीयत खराब हुई थी। इस पर उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। वहां से हालत गम्भीर होने पर उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया। इस पर तड़के दिलीप को एम्बुलेंस से जयपुर ले जाया जा रहा था। भरतपुर लौटते समय एम्बुलेंस ट्रॉले से टकरा गई। इसमें दिलीप की पत्नी मनीषा, उनके बेटे रॉबिन और हिमांशु तथा रॉबिन के दोस्त नितिन शर्मा व कृष्ण गोपाल सवार थे। भरतपुर से बाहर निकलते ही दिलीप की मौत हो गई थी। इस पर ये लोग भरतपुर लौट रहे थे। इस बीच जयपुर-भरतपुर नेशनल हाईवे पर सेवर थाना क्षेत्र में रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास ड्राइवर को झपकी आ जाने से एम्बुलेंस सामने से आ रहे ट्राले से टकरा गई।
हादसा इतना भीषण था कि एम्बुलेंस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। रॉबिन तथा उसके दोस्तों नितिन और कृष्ण गोपाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पत्नी मनीषा, दूसरे बेटे हिंमांशु और एम्बुलेंस का ड्राइवर राजा बाबू घायल हो गए। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों व शवों को आरबीएम अस्पताल पहुंचाया।