6 दिन पुरानी वारदात का खुलासा: पति ने ही 2 लाख रुपए देकर करवाई थी पत्नी की हत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार

एनसीआई@कोटा
अयाना थाना क्षेत्र में 6 दिन पूर्व हुई एक महिला की हत्या की वारदात का कोटा ग्रामीण पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया। इसके अनुसार महिला की हत्या उसके ही पति ने अपने दोस्त से मिलकर दो बदमाशों को 2 लाख रुपए की सुपारी देकर करवाई थी। पुलिस ने आरोपी पति सहित उसके दोस्त और हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी पति गोपाल गौतम और उसकी पत्नी नीलिमा के बीच तालमेल नहीं बैठने से अनबन रहा करती थी। इनके बीच सम्बन्ध इतने बिगड़े कि गोपाल ने पत्नी को ठिकाने लगाने के लिए अपने गांव के दोस्त मुन्ना अली के साथ मिलकर आसिफ और सोहेल को 2 लाख रुपए की सुपारी दी। उसके बाद 12 नवम्बर को आसिफ और सोहेल ने योजनाबद्ध तरीके से मोटरसाइकिल पर जा रहे गोपाल और नीलिमा को पकड़ लिया। बाद में नीलिमा की चाकू से हत्या कर दी। नीलिमा की मौत के बाद गोपाल ने भी अपना गुस्सा उतारने के लिए उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। बाद में उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए उसके साथ लूट की वारदात होने और पत्नी की हत्या किए जाने का मामला दर्ज करा दिया।
शरीर पर चोटों के 48 निशान
पुलिस की जांच में नीलिमा के शरीर पर चोंटों के 48 निशान मिले थे। इसके बाद कोटा ग्रामीण एएसपी पारस जैन के नेतृत्व में पुलिस वारदात का खुलासा करने में जुटी। पुलिस ने सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए घायल होकर भर्ती होने का नाटक कर रहे पति गोपाल से कड़ाई से पूछताछ की तो जल्दी ही सच्चाई सामने आ गई। इसके बाद पुलिस ने गोपाल और उसके दोस्त मुन्ना अली सहित सुपारी लेकर हत्या करने वाले आसिफ व सोहेल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इन चारों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।