सरपंच संजीदा पठान ने डीएसपी को ज्ञापन दिया, अपराधों पर लगाम लगाने की मांग
एनसीआई@कोटा
इटावा क्षेत्र में लगातार हो रही आपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने व शराब की अवैध दुकानों को बंद करने की मांग को लेकर लुहावद सरपंच संजीदा पठान के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने इटावा पुलिस उप अधीक्षक शुभकरण मीणा को कोटा जिला ग्रामीण एसपी के नाम ज्ञापन दिया।
इस सम्बन्ध में जारी एक विज्ञप्ति में पूर्व सरपंच लुहावद रफीक पठान के अनुसार क्षेत्र में लगातार अपराधिक वारदातें बढ़ती जा रही हैं। इनमें हत्या, लूट, नकबजनी, चोरी आदि शामिल हैं। पुलिस ने हालांकि कई बड़ी वारदातों का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। इसके बावजूद लगातार हो रही वारदातों से क्षेत्रवासी काफी चिंतित हैं। साथ ही इसे लेकर उनमें रोष व्याप्त है। इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय विधायक रामनारायण मीणा को भी अवगत कराया गया है।
सरपंच संजीदा पठान ने आरोप लगाया कि इटावा उपखंड में शराब की अवैध बिक्री जोरों पर है। शराब ठेकेदारों द्वारा प्रत्येक गांव में ब्रांच व गोदाम के नाम से दुकानें खोलकर शराब बेची जा रही है। इससे लगातार अपराधिक घटनाएं घट रही है। शराबियों द्वारा मारपीट व छेड़छाड़ की घटनाएं आम हो चुकी हैं।
ज्ञापन देने वालों में पूर्व सरपंच बद्री प्रकाश आर्य, रफीक पठान, नगर निगम की पार्षद सलिना शेरी अंसारी आदि शामिल थे।