June 22, 2025

News Chakra India

Never Compromise

राजस्थान कोरोना अपडेट: राजधानी में फिर नए संक्रमित पांच सौ पार, अन्य जिलों में भी हालात चिंताजनक

राजस्थान कोरोना अपडेट: राजधानी में फिर नए संक्रमित पांच सौ पार, अन्य जिलों में भी हालात चिंताजनक

एनसीआई@जयपुर
राजस्थान में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी पकड़ चुका है। सर्दी में इजाफा होने के साथ इसके आंकड़े भी उसी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। मगर इसके विपरीत आमजन में इसके प्रति अब पहले जैसा खौफ नजर नहीं आ रहा है। बाजारों में हर जगह वे कोरोना से बचाव के लिए जारी की गई गाइड लाइन का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं।
दीपावली की खरीदारी के अलावा इससे पहले हुए नगर निगम चुनाव ने भी कोरोना संक्रमण को बढ़ाने में अपना योगदान दिया है। इसी का परिणाम है कि राजस्थानी जयपुर में कुछ दिनों से नए संक्रमितों का आंकड़ा रोज 500 पार जा रहा है। अन्य कई जिले भी बुरी तरह इसकी चपेट में हैं। बड़ी बात यह है कि लोग यह सोच कर भी कोरोना के खतरे के प्रति बेपरवाह हो गए हैं कि कुछ समय बाद वेक्सीन आने ही वाली है, जबकि अभी इसके बारे में कोई भी विशेषज्ञ निश्चित तौर पर कुछ नहीं कह पा रहा है। इसके अलावा यह भी तय है कि अगर वेक्सीन आ भी जाती है तो भारत में इसे आमजन तक पहुंचने में कम से कम एक साल लगेंगे। इससे पहले मास्क का प्रयोग और सोशल डिस्टेंसिंग ही इस जानलेवा संक्रमण से बचाव का एकमात्र तरीका है। सेनिटाइजर का उपयोग या रह रहकर हाथ धोते रहना भी इससे बचाए रख सकता है। हालांकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 21 तारीख, शुक्रवार से राजस्थान में वापस धारा 144 लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं, मगर आमजन की लापरवाही के चलते इस आदेश का प्रभावी असर होना सम्भव नहीं लगता है। देखें आज शाम 6 बजे तक बीते 24 घंटों के बीच के आंकड़े-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.