आईएएस टॉपर टीना डाबी और उनके पति अतहर आमिर ने कोर्ट में दी तलाक की अर्जी, 2018 में हुई थी शादी

एनसीआई@जयपुर
सिविल सर्विस परीक्षा की टॉपर रही टीना डाबी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं, मगर इस बार कारण दुखद है। टीना ने अपने बैच के आईएएस अतहर आमिर से 2018 में प्रेम विवाह किया था। दो साल बाद ही इस युवा आईएएस दम्पती ने जयपुर के फैमिली कोर्ट में आपसी रजामंदी से तलाक की अर्जी दायर कर दी।
टीना और अतहर ने अपनी इस तलाक की अर्ज़ी में कहा है कि हम आगे साथ नहीं रह सकते। ऐसे में कोर्ट हमारी शादी को शून्य घोषित करे। उल्लेखनीय है कि दोनों 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। टीना उसमें इंडिया टॉपर व अतहर सेकंड टॉपर रहे थे। वर्तमान में टीना वित्त विभाग में संयुक्त सचिव और आमिर सीईओ ईजीएस के पद पर कार्यरत हैं। 2018 में दोनों की शादी काफी चर्चित रही थी।
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2015 की टॉपर रही टीना ने अप्रेल 2018 में अतहर से शादी की थी। कश्मीर के अतहर ने यूपीएससी परीक्षा 2015 में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। टीना और अतहर दोनों राजस्थान कैडर के अधिकारी हैं। कहा जाता है कि दोनों की नजदीकियां ट्रेनिंग के दौरान बढ़ी थींं।
कुछ दिन पहले हटा दिया था सरनेम
टीना डाबी यूपीएससी की परीक्षा टॉप करने के बाद से लगातार मीडिया की सुर्खियों में रही हैं। टीना ने शादी के बाद अपने सोशल मीडिया एकाउंट की प्रोफाइल में ‘खान’ सरनेम जोड़कर कश्मीरी बहू का टैग जोड़ा था। कुछ दिन पहले उन्होंने अपने सरनेम से खान शब्द हटा दिया था। इसके साथ ही टीना ने अपने फॉलोअर्स को जानकारी देते हुए खुद बताया था कि उन्होंने ट्विटर पर अपने पति को अनफॉलो कर दिया है। साथ ही इंस्टाग्राम पर भी उन्होंने अपने पति को अनफॉलो कर दिया है।
भोपाल में जन्मी टीना, जयपुर का है परिवार
टीना डाबी का परिवार मूलत: जयपुर का है, हालांकि, उनका जन्म भोपाल में हुआ था। कान्वेंट ऑफ जीसस एंड मेरी स्कूल से पढ़ी टीना शुरू से ही टॉपर रही हैं। जब वे 7वीं क्लास में थीं, तभी उनका पूरा परिवार दिल्ली में शिफ्ट हो गया था। टीना के पिता जसवंत डाबी और मां हिमानी दोनों ही इंजीनियर रहे हैं। दोनों ने यूपीएससी और आईईएस एग्जाम पास किया हुआ है। यूपीएससी में सलेक्शन के बाद टीना और अतहर की मसूरी में ट्रेनिंग हुई। यहीं दोनों करीब आए। शादी से पहले ही टीना ने सोशल मीडिया स्टेटस अपडेट करते हुए लिखा था-इन रिलेशनशिप विद आमिर।