राजस्थान: कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड, एक ही दिन में मिले 3007 संक्रमित, जयपुर- जोधपुर में भी बुरा हाल

एनसीआई@जयपुर
राजस्थान में शनिवार को कोरोना संक्रमितों के आंकड़े ने पूर्व के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। आज एक ही दिन में 3007 नए संक्रमित सामने आए। राजधानी जयपुर व मुख्यमंत्री के ही गृह जिले जोधपुर में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या रिकॉर्ड तोड़ती नजर आई। जयपुर में जहां 551 तो जोधपुर में 444 नए केस मिले। स्वास्थ्य मंत्री के जिले अजमेर में भी 210 नए संक्रमित सामने आए। कोटा में भी 203 संक्रमितों के साथ तेज रफ्तार रही। देखिए अन्य जिलों का भी हाल संलग्न सूची में-