राजस्थान: 5 जिलों में नाइट कर्फ्यू, शादी में 50 से ज्यादा लोग नहीं हो सकेंगे शामिल
एनसीआई @जयपुर
कोरोना के शनिवार को राजस्थान में तीन हजार से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देर रात सीएम निवास पर मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई। इसमें कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए कोरोना की रोकथाम से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा की गई। इसके बाद अधिक कोरोना प्रभावित जिलों जयपुर,जोधपुर, कोटा, अलवर व भीलवाड़ा में रात साढ़े 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू करने सहित अन्य फैसले लिए गए।
इस बैठक में दूसरा बड़ा फैसला यह लिया गया है कि विवाह समारोह में 50 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। पहले यह संख्या 100 लोगों की थी। ऐसे में देवउठनी एकादशी के बाद होने वाले विवाह समारोहों पर इसका सीधा असर पड़ना तय है।
इस बैठक में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, शिक्षा राज्यमंत्री व पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया आदि मंत्री मौजूद रहे। वहीं, जो मंत्री जयपुर से बाहर थे वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक से जुड़े। बैठक में मुख्य सचिव निरंजन आर्य व चिकित्सा विभाग के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि बैठक में सम्भावित फैसलों को लेकर गहलोत ने मंत्रियों से चर्चा की। इस दौरान मंत्रियों ने अपने—अपने क्षेत्र के हिसाब से राय दी। साथ ही सीएम गहलोत को फैसले लेने के लिए अधिकृत किया।
.