राजस्थान में आज मिले 2765 संक्रमित, जयपुर के 627, जोधपुर के 449 व कोटा के 219 केस शामिल, हर जिले का हाल जानें

एनसीआई@जयपुर
राजस्थान में आज 2765 नए कोरोना संक्रमित मिले। इनमें सबसे अधिक जयपुर में 627, जोधपुर में 449 व कोटा में 219 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें से 19 मरीजों की मौत भी हुई। नए आंकड़े के साथ राजस्थान में अब तक 2,62805 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 2,31780 संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं। सभी जिलों का हाल इस प्रकार रहा-