सीकर में पंचायत चुनाव प्रचार करने पहुंचे मंत्री डोटासरा, कोरोना गाइड लाइन की उड़ी धज्जियां
एनसीआई@सीकर
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और राज्य के शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा भी पंचायतीराज चुनाव के रण में कूद पड़े हैं। उन्होंने शनिवार को जिले की दस ग्राम पंचायतों में पार्टी का प्रचार किया। हालांकि, इस दौरान वे मंच से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील करते रहे, लेकिन लोगों ने उनकी इस अपील को गम्भीरता से नहीं लिया। उनकी सभाओं में कोविड गाइड लाइन की जमकर धज्जियां उड़ती रहीं।
डोटासरा ने सुबह भिलूंडा, रुल्याणी, ढहर का बास, काछवा, घिरनिया बड़ा में जनसभाएं कीं। आयोजकों को मंत्री ने पहले ही कह दिया था कि लोगों को छोटे-छोटे ग्रुपों में रखना। सरकार की गाइड लाइन की पालना के सम्बन्ध में भी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए। लेकिन जैसे ही डोटासरा पहुंचे, लोग उमड़ पड़े। इनमें कई तो बिना मास्क लगाए हुए थे। और तो और ऐसे लोगों के साथ बच्चे और महिलाएं भी थीं। इससे 2 गज की दूरी की गाइड लाइन भी धूल खाती नजर आईं।
लोगों ने समस्याएं भी बताईं
डोटासरा का दौरा यहीं नहीं रुका। उन्होंने घाणा, सूठोट, रुल्याणा माली, तूनवा और झांझड़ में भी प्रचार किया। इस दौरान मिले लोगों में से कई ने उन्हें अपनी परेशानियां भी बताईं। डोटासरा ने उनके समाधान का आश्वासन दिया।