सम्भागीय आयुक्त ने किया निरीक्षण, लापरवाह बीएलओ व सुपरवाइजरों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश

एनसीआई@बून्दी
मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम की माॅनिटरिंग करते हुए सम्भागीय आयुक्त कैलाश चंद मीना ने जिले के विधानसभा क्षेत्र बून्दी व केशोरायपाटन के ग्राम गोविंदपुर बावड़ी, तालेड़ा, भरता बावड़ी व लबान गांव के बूथों का निरीक्षण किया। इसमें भारी लापरवाही सामने आने पर बीएलओ व सुपरवाइजरों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
इस निरीक्षण के दौरान बीएलओ के पास वांछित बीएलओ रजिस्टर संधारित नहीं पाए गए। साथ ही कार्यक्रम के सम्बन्ध में वांछित व अपेक्षित जानकारी का अभाव मिला। उनकी आधारभूत ट्रेनिंग नहीं हुई। साथ ही सुपरवाइजरों की भूमिका भी नगण्य पाई गई। बीएलओ द्वारा अभी तक भी डोर-टू-डोर सर्वे कार्य पूर्ण नहीं करना पाया गया।
सम्भागीय आयुक्त ने पाई गई इन कमियों को दुरुस्त करने तथा बीएलओ के कार्य की सतत मॉनिटरिंग करने के लिए उपखंड अधिकारी बून्दी एवं केशवरायपाटन, तहसीलदार व नायब तहसीलदारों को निर्देश दिए। साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ व सुपरवाइजरों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्य करने के निर्देश भी दिए।