चतरगंज के दोनों बूथों पर शांतिपूर्ण ढंग से हो गया पुनर्मतदान
एनसीआई@बून्दी
पंचायतराज आम चुनाव 2020 के तहत हिंडोली पंचायत समिति के चतरगंज की बूथ संख्या 47 व 48 पर सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से पुनर्मतदान सम्पन्न हो गया। इन बूथों पर 80.69 प्रतिशत औसत मतदान दर्ज किया गया।
नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार बूथ संख्या 47 पर 844 में से 663 तथा बूथ संख्या 48 पर 813 में से 613 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। खास बात यह रही कि काफी अशक्त महिला व पुरुष भी यहां अपने परिजनों की सहायता से मतदान करने पहुंचे। इसके अलावा कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के तहत बूथों पर तैनात पुलिसकर्मी व अन्य कर्मचारी मतदाताओं की समझाइश करते दिखे। इनके हाथ सेनिटाइज भी करवाए गए। यह प्रक्रिया भी कई मतदाताओं को समझानी पड़ी।