जिला प्रमुख व प्रधान का चुनाव गुरुवार को, रहेगी भारी सरगर्मी, प्रशासन सतर्क

एनसीआई@बून्दी
पंचायतीराज आम चुनाव 2020 के तहत जिला प्रमुख एवं पंचायत समितियों के प्रधान का निर्वाचन 10 दिसम्बर (गुरुवार) को होगा। जिला प्रमुख का निर्वाचन जिला परिषद भवन तथा प्रधानों का निर्वाचन सम्बन्धित पंचायत समिति मुख्यालयों पर होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार सुबह 10 बजे बैठक प्रारम्भ होगी। इसके बाद 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। 11.30 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि दोपहर 1 बजे तक अभ्यर्थिता वापस ली जा सकेगी। तत्पश्चात चुनाव प्रतीकों का आवंटन व चुनाव ल़ड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आवश्यक होने पर मतदान अपराह्न 3 बजे से शाम 5 बजे के बीच होगा। मतगणना कर परिणाम की घोषणा शाम 5 बजे या मतदान समाप्ति के तुरंत बाद, जो भी पहले हो की जाएगी।
प्रशासन सतर्क, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
मतगणना व परिणामों की घोषणा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं। मौके पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद रहेगा। अन्य व्यवस्थाएं भी माकूल तौर पर की जाएंगी, ताकि कोई अप्रिय स्थिति पैदा ना हो सके।