नवनिर्वाचित जिला प्रमुख चंद्रावती ने ग्रहण किया पदभार, राज्यमंत्री चांदना रहे मौजूद

एनसीआई@बून्दी
नवनिर्वाचित जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना मुख्य आतिथि थे।
चांदना ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि पंचायती राज व्यवस्था के विशाल तंत्र की लोकतंत्र में महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नवनिर्वाचित सदस्य दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर कार्य करते हुए जिले के विकास को नई गति प्रदान करेंगे। बून्दी जिले में निरंतर दो बार महिला जनप्रतिनिधि का जिला प्रमुख चुना जाना गर्व की बात है। चांदना का कहना था कि महिलाएं अपने दायित्व का निर्वहन निष्ठा एवं ईमानदारी से करती हैं, ऐसे में लगातार दूसरी बार महिला जिला प्रमुख का चुना जाना जिले के विकास के लिए अच्छा संकेत है।
नवनिर्वाचित जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर ने कहा कि, जिला परिषद की टीम के साथ मिलकर इस तरह कार्य किया जाएगा कि जिले का नाम रोशन हो। इससे पूर्व उन्होंने नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्यों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। समारोह से पूर्व उन्होंने जिला प्रमुख का विधिवत पदभार ग्रहण किया।
उप जिला प्रमुख बंशीलाल मीणा ने जनहित एवं जनकल्याण के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूरा करने तथा ग्राम विकास को गति देने के लिए संकल्प व्यक्त किया। निवर्तमान जिला प्रमुख सोनिया गुर्जर ने आशा व्यक्त की कि नई टीम जिले के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने कहा कि पंचायतीराज व्यवस्था मानवीय एवं वित्तीय संसाधनों की दृष्टि से समृद्ध है। जिला परिषद की नवनिर्वाचित टीम विकास को गति प्रदान करते हुए जिले को नई ऊंचाईयां प्रदान करेंगी।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार ने स्वागत भाषण में नवनिर्वाचित सदस्यों एवं गणमान्य अतिथियों का अभिनंदन एवं स्वागत किया। सहायक पंचायत प्रसार अधिकारी राज्यपाल सिंह ने आभार व्यक्त किया।
समारोह में केशोरायपाटन के पूर्व विधायक सीएल प्रेमी, पूर्व जिला प्रमुख श्रीनाथ सिंह हाड़ा, राकेश बोयत, पंचायतराज के जनप्रतिनिधि व पूर्व जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन भूपेन्द्र शर्मा ने किया।