July 12, 2025

News Chakra India

Never Compromise

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की बुरी हार पर भड़के शोएब अख्तर, बाबर आजम के लिए कह दी ऐसी बात कि सब रह गए‌ दंग

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की बुरी हार पर भड़के शोएब अख्तर, बाबर आजम के लिए कह दी ऐसी बात कि सब रह गए‌ दंग

शोएब अख्तर ने कहा-बाबर आजम शुरुआत से ही फ्रॉड है…..

एनसीआई@स्पोर्ट डेस्क

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि बाबर आजम शुरू से ही फ्रॉड हैं। बाबर आजम को लताड़ने के बाद उन्होंने भारत बनाम पाकिस्तान चेम्पियंस ट्रॉफी 2025 मैच में शतक लगाने वाले विराट कोहली की प्रशंसा की।

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने अपनी टीम के बल्लेबाज बाबर आजम को जमकर लताड़ लगाई। पूर्व पेसर ने बाबर आजम को एक ‘फ्रॉड’ करार दिया है। शोएब अख्तर का कहना है कि वह शुरू से ही फ्रॉड रहे हैं। शोएब अख्तर ने इसका मतलब भी समझाया है। बाबर आजम को पाकिस्तान का किंग कहते हैं, लेकिन असल में वह बड़े मुकाबलों में टीम के लिए खड़े नहीं हो पाते। ऐसे में उनकी आलोचना होती है और वे पिछले काफी समय से फॉर्म में भी नहीं हैं।

बाबर आजम का हीरो टुक-टुक

शोएब अख्तर ने ‘गेम ऑन है’ शो में कहा, “हम हमेशा बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से करते हैं। अब मुझे बताइए कि विराट कोहली का हीरो कौन है? सचिन तेंदुलकर…और उन्होंने 100 शतक बनाए हैं और विराट उनकी विरासत का पीछा कर रहे हैं। बाबर आजम का हीरो कौन है? टुक टुक (बिना किसी क्रिकेटर का नाम लिए)। आपने गलत हीरो चुने हैं। आपकी सोच गलत है। आप शुरू से ही फ्रॉड थे।”

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से फेमस तेज गेंदबाज ने आगे कहा, “मैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बारे में बात भी नहीं करना चाहता। मैं यह सिर्फ इसलिए कर रहा हूं, क्योंकि मुझे पैसे मिल रहे हैं। यह समय की बर्बादी है। यह गिरावट मैं 2001 से देख रहा हूं। मैंने ऐसे कप्तानों के साथ काम किया है, जिनका व्यक्तित्व दिन में तीन बार बदलता था।” जितनी बुरी तरह से उन्होंने बाबर आजम की आलोचना की, उतने ही खास अंदाज में उन्होंने विराट कोहली की प्रशंसा की।

विराट कोहली को सलाम

पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मुकाबले में नाबाद शतक जड़ने वाले विराट कोहली को लेकर शोएब अख्तर ने कहा, “हमने पहले भी ऐसा देखा है। जब आप विराट कोहली से कहते हैं कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है, तो वह शतक बना लेंगे। उन्हें सलाम, वह सुपरस्टार की तरह हैं। वह सफेद गेंद से रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। आधुनिक समय के महान खिलाड़ी। उनके बारे में कोई संदेह नहीं है। मैं उनके लिए बहुत खुश हूं। वह सभी प्रशंसा के हकदार हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.