July 12, 2025

News Chakra India

Never Compromise

रोहित-श्रेयस का तूफान, स्पिनर्स की चकरी… भारत ने न्यूजीलेंड को हराकर तीसरी बार जीती चेम्पियंस ट्रॉफी

रोहित-श्रेयस का तूफान, स्पिनर्स की चकरी… भारत ने न्यूजीलेंड को हराकर तीसरी बार जीती चेम्पियंस ट्रॉफी

भारतीय टीम ने तीसरी बार आईसीसी चेम्पियंस ट्रॉफी को अपने नाम किया है। भारत ने फाइनल में न्यूजीलेंड को हराकर ये उपलब्धि हासिल की। भारतीय टीम की जीत में रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर की अहम भूमिका रही।

एनसीआई@स्पोर्ट्स डेस्क

भारतीय टीम ने न्यूजीलेंड को हराकर आईसीसी चेम्पियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम कर लिया है। 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलेंड को चार विकेट से हराया। फाइनल में भारत को जीत के लिए 252 रनों का टारगेट मिला था, जिसने उसने 49 वें ओवर की आखिरी बॉल पर हासिल कर लिया। भारतीय टीम की जीत में रोहित शर्मा की अहम भूमिका रही।‌ कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रन बनाकर जीत की नींव रखी।

भारतीय टीम ने तीसरी बार चेम्पियंस ट्रॉफी जीती है।‌भारतीय टीम सबसे पहले साल 2002 के सीजन में चेम्पियन बनी थी। तब उसने श्रीलंका संग संयुक्त रूप से खिताब साझा किया था। फिर एमएस धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम साल 2013 में चेम्पियन बनी। अब रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने इतिहास रचा है।

रोहित की तूफानी पारी, श्रेयस-राहुल ने भी दिखाया दम

टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 105 रनों की शतकीय साझेदारी कर दी।‌ इस साझेदारी के दौरान रोहित शर्मा ज्यादा आक्रामक मूड में नजर आए। रोहित ने पांच चौके और तीन छक्के की मदद से सिर्फ 41 गेंदों पर अपनी फिफ्टी कर ली। वहीं गिल ने धीमी बल्लेबाजी की। भारत का पहला विकेट 19वें ओवर में गिरा, जब मिचेल सेंटनर ने गिल को ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच आउट करा दिया।‌ गिल ने 1 छक्के की मदद से 50 बॉल पर 31 रन बनाए। इसके बाद भारत ने विराट कोहली का विकेट सस्ते में गंवा दिया, जो 1 रन बनाकर माइकल ब्रेसवेल की बॉल पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए।

फिर भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा का विकेट खो दियाा, जो बड़ा शॉट मारने की कोशिश में रचिनन रवींद्र की बॉल पर स्टम्प आउट हो गए। रोहित ने 83 गेंदों पर 76 रन बनाए, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल रहे। रोहित शर्मा के आउट होने के समय भारत का स्कोर तीन विकेट पर 122 रन था। रोहित के आउट होने के बाद अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 61 रनों की पार्टनरशिप करके भारत को संभाला। श्रेयस अय्यर अनलकी रहे कि वो अपनी फिफ्टी नहीं पूरी कर पाए।

श्रेयस अय्यर ने 62 गेंदों पर 48 रन बनाए, जिसमें दो छक्के और इतने ही चौके शामिल रहे। श्रेयस को मिचेल सेंटनर ने रचिन रवींद्र के हाथों कैच आउट कराया।‌ फिर भारत ने अक्षर पटेल (29) का भी विकेट खो दिया, जो ब्रेसवेल की बॉल पर विलियम ओरोर्के को कैच थमा बैठे। श्रेयस अय्यर के आउट होने के समय भारत का स्कोर पांच विकेट पर 203 रन था।‌ यहां से केएल राहुल ने शानदार 34 रन बनाकर भारत को जीत की मंजिल तक पहुंचाया। हार्दिक पंड्या (18) और रवींद्र जडेजा (9*) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.