July 12, 2025

News Chakra India

Never Compromise

फोन पर पिता से बोली-ससुराल वाले गाड़ी मांगते हैं, बहुत मारते हैं, जान से मार देने की धमकी देते हैं, तीन घंटे बाद आ गई मौत की सूचना

फोन पर पिता से बोली-ससुराल वाले गाड़ी मांगते हैं, बहुत मारते हैं, जान से मार देने की धमकी देते हैं, तीन घंटे बाद आ गई मौत की सूचना

एनसीआई@बहरोड़

19 वर्षीय सानिया ने 6 मई, मंगलवार की दोपहर दो बजे करीब अपने पिता राजपाल सिंह को फोन कर बोला-“पिताजी, ससुराल वाले गाड़ी मांगते हैं, बहुत मारते हैं, कहते हैं कि नहीं दोगे तो जान ले लेंगे।” इसके तीन घंटे बाद ही उसकी ससुराल वालों ने राजपाल सिंह को फोन कर सानिया की मौत हो जाने की बात कही।

सास-ससुर का कहना था कि शाम 5 बजे जब सानिया को चाय के लिए आवाज दी तो वह बाहर नहीं आई। दरवाजा धक्का देकर खोला गया तो वह चुन्नी के फंदे से लटकी मिली। उसे नीचे उतारने के बाद पुलिस को सूचना दी गई।

वहीं, सानिया के पिता का आरोप है कि दहेज में स्विफ्ट कार की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने उनकी बेटी को मौत के घाट उतार दिया। बहरोड़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पिता ने कहा- शादी के बाद एक महीने तक सब ठीक रहा, लेकिन इसके बाद सानिया को दहेज के लिए तंग किया जाने लगा।

बेटी की शादी में किए थे 30 लाख रुपए खर्च

हरियाणा के नारनौल के मंडलाना निवासी राजपाल सिंह ने अपनी बेटी सानिया की शादी 18 फरवरी 2025 को बहरोड़ के मुड़िया खेड़ा निवासी सुनील यादव से की थी। शादी में पिता ने 30 लाख रुपए खर्च किए । एक महीने तक सब ठीक रहा, फिर ससुराल वालों ने स्विफ्ट कार की मांग शुरू कर दी।

राजपाल सिंह ने बताया- पति सुनील, ससुर देवदत्त, सास खामोश देवी और ननद प्रिया लगातार कार की मांग करते रहे। 6 मई को दोपहर 2 बजे सानिया ने मुझको आखिरी फोन किया था। उसने कहा था- “पिताजी, बहुत मारते हैं, जान ले लेंगे।” तीन घंटे बाद शाम 5 बजे मौत की खबर आ गई।

गला-मुंह दबाकर की हत्या

पिता का आरोप है कि बेटी की गला और मुंह दबाकर हत्या की गई, फिर आत्महत्या दिखाने के लिए फंदे से लटका दिया। पुलिस ने पति सुनील और ससुर देवदत्त को हिरासत में ले लिया है।

खून के बदले खून चाहिए

उत्तराखंड की चावल मिल में मुनीम की नौकरी करने वाले राजपाल सिंह रोते हुए कहते हैं- मेरी बेटी को दहेज के लिए मारा गया है। मैं लड़के की फांसी चाहता हूं। खून के बदले खून चाहिए। उन्होंने कहा- मुझे बहरोड़ पुलिस और कानून पर पूरा भरोसा है। उनकी बेटी को न्याय मिलेगा।

पुलिस बोली- प्रथम दृष्टया हत्या का मामला

बहरोड़ थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। थानाधिकारी विक्रांत शर्मा ने बताया- जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो सानिया का शव बेड पर पड़ा मिला और पास में एक चुन्नी रखी थी। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (PMR) आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। डीएसपी कृतिका यादव मामले की जांच कर रही हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.