एसपी की डांट से गुस्साए थानेदार ने दिया इस्तीफा, बोले-‘अपमानित किया…’ राजस्थान पुलिस में खलबली

एनसीआई@उदयपुर
शहर के घंटाघर थाना प्रभारी सुनील शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के अनुसार थानेदार शर्मा एसपी योगेश गोयल के व्यवहार से बुरी तरह नाराज हो गए थे। उन्होंने एसपी गोयल पर गम्भीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि एसपी ने उन्हें बुरी तरह से अपमानित किया। वहीं, थानेदार के इस प्रकार से इस्तीफा दे देने से पुलिस विभाग में खलबली मच गई है।
शर्मा ने अपना इस्तीफा एसपी को ही भेजा है। एसपी योगेश गोयल ने सुनील शर्मा के इस्तीफे को आईजी राजेश मीणा के पास भेज दिया। इस इस्तीफे पर फिलहाल फैसला नहीं लिया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घंटाघर थाने में दर्ज एक हाई प्रोफाइल मामले में एसपी योगेश गोयल ने हाल ही में ही घंटाघर एसएचओ सुनील शर्मा से जानकारी लेने के लिए उन्हें अपने पास बुलाया था। बताया जा रहा है कि ऑफिस में एसपी योगेश गोयल ने जो व्यवहार किया, उससे सुनील शर्मा नाराज हो गए। यह उन्हें बेहद अपमानित करने वाला लगा। इसलिए उन्होंने इस्तीफा दे दिया।
अब आईजी करेंगे थानेदार से बात
दरअसल, पुलिस महकमे में ऐसे मामले बहुत कम होते हैं, जब कोई अधीनस्थ अधिकारी उच्च अधिकारी के बर्ताव का इस तरह खुलकर विरोध करे। सुनील शर्मा ने अपने इस्तीफे में सभी बातों को लिख दिया है। एसएचओ सुनील शर्मा का इस्तीफा आईजी राजेश मीणा के पास भेजा गया है। अब आज शुक्रवार को आईजी ने सुनील शर्मा को बुलाया है। सुनील शर्मा आईजी से मिलकर अपनी बात करेंगे।
थानेदार और एसपी दोनों ने ही नहीं बताया कारण
हालांकि सुनील शर्मा ने इस बात को स्वीकारा है कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है, लेकिन कारण नहीं बताया। वहीं, पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल का कहना है कि सुनील शर्मा का इस्तीफा मिला है। उसे उन्होंने आईजी को भेज दिया है। शर्मा को जो बात कहनी थी वो उन्होंने इस्तीफे में लिखकर दी है। माना जा रहा है कि आईजी मामले में समझाइश कर समाधान करने का प्रयास करेंगे।