बड़ा खुलासा: पाकिस्तान ने माना, सऊदी अरब से भी करवाई थी भारत को सिफारिश

एनसीआई@सेन्ट्रल डेस्क
भारत ने पिछले महीने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के दो अहम हवाई ठिकानों पर हमला बोला। इसके बाद पाकिस्तान को सीजफायर के लिए भारत से गुहार लगानी पड़ी। इस हमले ने न सिर्फ पाकिस्तान को चौंकाया, बल्कि उसे सऊदी अरब तक से सिफारिश करवानी पड़ी कि वो भारतीय विदेश मंत्री से हमले रोकने की गुजारिश करे।
पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री इशाक डार ने पाकिस्तान के जियो टीवी न्यूज को दिए इंटरव्यू में खुद यह बड़ा खुलासा किया है। इसमें उन्होंने बताया कि “बदकिस्मती से भारत ने एक बार फिर रात 2.30 बजे मिसाइल हमले किए। उन्होंने नूर खान एयर बेस और रफीकी एयर बेस पर निशाना साधा। इसके 45 मिनट के अंदर ही सऊदी प्रिंस फैसल ने मुझे फोन किया।”
इशाक डार के अनुसार सऊदी प्रिंस फैसल ने बताया कि उन्हें मेरी (इशाक डार) और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बातचीत की खबर मिली है। उन्होंने पूछा कि क्या वह (सऊदी प्रिंस) भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात कर सकते हैं और यह मैसेज दे सकते हैं कि पाकिस्तान सीजफायर के लिए तैयार हैं, अगर भारत हमले रोक दे। मैंने कहा, हां भाईजान, आप ऐसा कर सकते हैं। इसके बाद उन्होंने मुझे दोबारा फोन किया और बताया कि उन्होंने जयशंकर को यह बात पहुंचा दी है।