July 12, 2025

News Chakra India

Never Compromise

खटकड़ के पास मेज नदी पर बनेगा 24 करोड़ से उच्च स्तरीय पुल, लोकसभा स्पीकर बिरला के प्रयासों से मिली स्वीकृति, वर्षों पुरानी मांग होगी पूरी

खटकड़ के पास मेज नदी पर बनेगा 24 करोड़ से उच्च स्तरीय पुल, लोकसभा स्पीकर बिरला के प्रयासों से मिली स्वीकृति, वर्षों पुरानी मांग होगी पूरी

एनसीआई@बूंदी

खटकड़ के पास इन्द्रगढ़-लाखेरी-बूंदी रोड पर स्थित मेज नदी पर 24.63 करोड़ रुपए की लागत से उच्च स्तरीय पुल का निर्माण किया जाएगा। गुरुवार को राज्य सरकार ने इस पुल निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयास से राज्य बजट में इस पुल को शामिल किया गया था, अब वित्तीय स्वीकृति मिलने से इसका निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ होगा।

वर्तमान में मेज नदी पर स्थित पुल आजादी से पूर्व का बना हुआ है, जो अब जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है। बरसात के दौरान यह पुलिया डूब जाती है, जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो जाता है। यह पुल स्टेट हाईवे-34 और 29 से जुड़ा हुआ है‌ इससे केशवरायपाटन, नैनवां, देई, उनियारा, बिजौलिया, बूंदी, लाखेरी और इंद्रगढ़ जैसे अनेक कस्बे और गांव जुड़े हुए हैं।

इस पुल के निर्माण से बूंदी जिले के प्रमुख कस्बों को जोड़ने वाला यह मार्ग अत्यंत सुगम हो जाएगा, जिससे आवागमन, व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सेवाओं तक पहुंच आसान होगी। बरसात के समय मेज नदी पर आवागमन बाधित होने की समस्या का भी स्थाई समाधान हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.