बूंदीवासियों को मिल गया नगर परिषद का आधुनिक सुविधाओं से युक्त नया भवन, लोकसभा अध्यक्ष ने कहा-यह जनविश्वास और विकास की इमारत सिद्ध होगा

एनसीआई@बूंदी
ऐतिहासिक नगर बूंदी में मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नगर परिषद के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह भवन केवल एक प्रशासनिक ढांचा नहीं, बल्कि जनभावनाओं, उम्मीदों और स्थानीय विकास के संकल्पों का प्रतीक है। यह भवन इस बात का संदेश है कि बूंदी अब अपने गौरवशाली अतीत के साथ-साथ आधुनिक भविष्य की ओर अग्रसर है।
जनभावनाओं का केन्द्र बने नवीन भवन
बिरला ने कहा कि नगर परिषद का यह नया भवन बूंदी के नागरिकों की आकांक्षाओं और विश्वास का प्रतीक बने। इस भवन में बैठने वाले जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की यह जिम्मेदारी है कि वे यहां आने वाले प्रत्येक नागरिक की बात को संवेदनशीलता के साथ सुनें और समाधान के लिए तत्पर रहें।
सांस्कृतिक विरासत और आधुनिकता के संतुलन के साथ हो बूंदी का विकास
बिरला ने कहा कि बूंदी की ऐतिहासिक विरासत, किले, बावड़ियां, मंदिर, पत्थर की कलाकारी और हाड़ी रानी की शौर्य गाथाएं इस शहर की पहचान हैं। देश-विदेश से आने वाले पर्यटक बूंदी की इन विरासतों को देखने आते हैं। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि हम बूंदी को भविष्य के लिए विकसित करते समय इसकी सांस्कृतिक आत्मा को सुरक्षित रखें। पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व को भी एक प्रमुख इको पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है।
नगर विकास के लिए तैयार हो रहा मास्टर प्लान, 280 करोड़ की परियोजनाएं प्रगति पर
बिरला ने जानकारी दी कि बूंदी के समग्र विकास के लिए नगर का विस्तृत मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है, जिसमें आमजन, विशेषज्ञों और जनप्रतिनिधियों के सुझाव शामिल किए जा रहे हैं। उट पहले चरण में 280 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न विकास परियोजनाओं पर काम शुरू हो चुका है, जिसमें सड़कें, स्ट्रीट लाइट्स, अंडर ग्राउंड पार्किंग, हेरिटेज संरक्षण, आजाद पार्क का पुनर्विकास, स्मार्ट इनफ्रास्ट्रक्चर, रैन बसेरे, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स आदि शामिल हैं।
फ्लाई ओवर, सड़कें और रेलवे कनेक्टिविटी से मिलेगी रफ्तार
बिरला ने बताया कि बूंदी में ट्रेफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए स्टेट हाईवे-29 पर बत्ती सर्किल से नैनवां रोड तक 55.30 करोड़ रुपए की लागत से फ्लाई ओवर का निर्माण स्वीकृत हो चुका है। साथ ही, 48.78 करोड़ रुपए की लागत से गेंडोली-काली तलई-कापरेन मार्ग के चौड़ीकरण की परियोजना को भी मंजूरी मिली है। रेलवे कनेक्टिविटी को बेहतर बनाते हुए स्टेशन पर डबल लाइन और ठहराव की योजना पर भी कार्य हो रहा है।
एयरपोर्ट, स्टेडियम और मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर बनेगा विकास का आधार
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोटा-बूंदी ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का कार्य अगस्त से शुरू होने जा रहा है। यह दिसम्बर 2027 में पूरा होकर शुरू हो जाएगा। यह एयरपोर्ट इस क्षेत्र को देश-दुनिया से जोड़ेगा। इसके अतिरिक्त बूंदी में आधुनिक खेल स्टेडियम के निर्माण का कार्य भी तेजी से चल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि चार महीने बाद जब बूंदी मेडिकल कॉलेज पूरी तरह शुरू हो जाएगा तो यहां भी कोटा की तरह रामाश्रय शुरू किया जाएगा, ताकि मरीजों के तिमारदारों को खुले में नहीं सोना पड़े।
कृषि और उद्योग के समन्वय से बनेगा बूंदी आत्मनिर्भर
बूंदी के किसान परम्परागत खेती से आगे बढ़ते हुए हाइड्रोपोनिक खेती, फलोद्यान, प्रोसेसिंग यूनिट्स और स्टोन इंडस्ट्री में भी आगे बढ़ रहे हैं। बिरला ने कहा कि बूंदी अब केवल एक पर्यटन नगरी नहीं, बल्कि एग्रो-बेस्ड इंडस्ट्री और एक्सपोर्ट आधारित विकास का नया मॉडल बनेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बूंदी के किसान अपने उत्पाद को सीधे दिल्ली और मुम्बई तक भेज सकेंगे, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी और युवाओं को भी नए अवसर मिलेंगे।
कोटा के लोग रात को बूंदी देखने आएंगे
बिरला ने कहा, मैंने कहा था कि एक दिन कोटा के लोग बूंदी को रात को देखने आएंगे। यह सपना जल्द पूरा होगा। यहां एक समस्या है कि कुछ लोग लाइटों को तोड़ देते हैं या उखाड़ कर ले जाते हैं। धीरे-धीरे लोगों की आदत में परिवर्तन आ जाएगा। मैं बूंदीवासियों से दो बातें मांगता हूं। एक तो वे इसे पूरी तरह हरा-भरा कर दें और दूसरा शहर को स्वच्छ रखें।
आमजन को बेहतर तरीके से मिल सकेंगी सेवाएं
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि नए भवन के निर्माण से नगर परिषद की सेवाएं बेहतर तरीके से आमजन को मिलेंगी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा व बूंदी के विकास के लिए जो विजन रखा है, उसमें सभी मिलकर अपना सहयोग दें। बूंदी में हुडको के माध्यम से शहर के सर्वांगीण विकास के व्यापक विकास कार्य होंगे। पर्यटन विकास के लिए किए जा रहे कार्यों से आने वाले समय में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि बूंदी शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने में सभी अपना योगदान दें। पर्यटन विकास से क्षेत्र में आर्थिक उन्नति के द्वार खुलेंगे और आने वाले दिनों में यह क्षेत्र विकास के मामले में सबसे आगे होगा।
बूंदी उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर
ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं बूंदी जिला प्रभारी मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि बूंदी कला और पर्यटन के क्षेत्र में एक उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर है। लोकसभा अध्यक्ष के प्रयासों से बनने वाला एयरपोर्ट जिले में पर्यटकों की संख्या में महत्वपूर्ण वृद्धि करेगा, वहीं रामगढ़ वन्यजीव अभयारण्य पर्यटन व्यवसाय को नए अवसर प्रदान करेगा। 280 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं के साथ, बूंदी निश्चित रूप से एक सुंदर और सुव्यवस्थित शहर के रूप में उभरेगा। किसानों के लिए दिन में बिजली आपूर्ति की मुख्यमंत्री की घोषणा (2027 से पहले) और बिजली तंत्र में किए जा रहे अनेक विकास कार्य एवं आमजन और उद्योगों के लिए निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे। सौर ऊर्जा स्थापना के लिए सब्सिडी किसानों को ऊर्जा दाता बनने में मदद करेगी। सामूहिक प्रयासों से बूंदी निश्चित रूप से विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा और एक भव्य एवं स्वच्छ शहर बनेगा।
कार्यक्रम में ये भी रहे मौजूद
इस अवसर पर पूर्व बूंदी विधायक अशोक डोगरा, नगर परिषद की सभापति सरोज अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा, तालेड़ा प्रधान राजेश रायपुरिया, केशवरायपाटन प्रधान विरेन्द्र सिंह हाड़ा, नैनवां प्रधान पदम नागर, हिंडोली प्रधान कृष्णा माहेश्वरी, नैनवां नगर पालिका अध्यक्ष सरिता नागर, बूंदी शहर भाजपा अध्यक्ष राजकुमार शृंगी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. सत्यनारायण गौतम, वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र भंडारी, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष भगवान लाडला, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष नुपुर मालव, वरिष्ठ भाजपाई मीनू शर्मा, पार्षद लोकेश ठाकुर, रामराज अजमेरा, संजय भूटानी, जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा, मुख्य प्रबंधक हुडको सुधीर भटनागर, कार्यवाहक आयुक्त बूंदी नगर परिषद धर्मेंद्र कुमार मीणा आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन राजेश शेरगढिया ने किया।