31 अगस्त तक खाद्य सुरक्षा के अपात्र लोगों ने लाभ लेना नहीं छोड़ा तो सरकार लेगी एक्शन, 21 लाख से अधिक ने लोगों ने अब तक स्वेच्छा से छोड़ा : खाद्य मंत्री गोदारा

एनसीआई@बूंदी
राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि प्रदेश में अब कोई भी पात्र व्यक्ति खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित नहीं रहेगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खाद्य सुरक्षा योजना को लेकर बेहद गंभीर हैं। वह स्वयं हर सप्ताह इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मंत्री ने कहा कि कई सम्पन्न लोग खाद्य सुरक्षा का लाभ ले रहे थे, लेकिन अब वे स्वेच्छा से इस योजना का लाभ छोड़ रहे हैं। अब तक राजस्थान में 21 लाख से अधिक लोगों ने खाद्य सुरक्षा का लाभ स्वेच्छा से छोड़ दिया है।
गोदारा ने चेताया कि जो अपात्र लोग 31 अगस्त तक इस योजना में लाभ लेना छोड़ देंगे, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। बाद में सरकार एक्शन लेगी।
मंत्री गोदारा बुधवार को बूंदी के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि प्रदेश के अन्य जिलों के मुकाबले बूंदी में 35 हजार लोगों ने खाद्य सुरक्षा योजना का छोड़ा है। यह संख्या और बढ़ सकती है। मंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा है कि योजनाओं का लाभ ऐसे लोगों को मिले, जो असल में इसके लिए पात्र हैं। नए लोगों को जोड़ने के लिए 26 जनवरी से पोर्टल खुला हुआ है। अब तक 37 लाख के आसपास संख्या पहुंच चुकी है। बूंदी में 61 हजार से अधिक पात्र लोगों को योजना से जोड़ा जा रहा है।
अभी दंडात्मक कार्रवाई नहीं
मंत्री गोदारा ने कहा कि जब लोग स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ छोड़ रहे हैं तो हमें यह समझना होगा कि लोगों में धीरे धीरे सम्पन्नता आ रही है। यह खुशी की बात है कि प्रदेश भर में लाखों लोगों ने इस लाभ को छोड़ा, ताकि जो पात्र अब तक वंचित थे, उन्हें इस योजनाओं का लाभ मिल सके। मंत्री ने एक सवाल के जवाब में बताया कि जो भी सम्पन्न लोग अब तक योजनाओं का लाभ ले रहे थे, उनसे किसी भी तरह की कोई रिकवरी नहीं निकाली जाएगी, लेकिन यह प्रेरणात्मक कार्रवाई केवल 31 अगस्त तक ही रहेगी। इसके बाद सम्पन्न परिवार खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ लेते मिले तो उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई होगी।