बूंदी में 27 जून को निकलेगी श्री जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा, 28 को गोपाल लाल मंदिर पर सम्पन्न होगा महोत्सव

एनसीआई@बूंदी
श्री जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर 27 जून को निकाली जाएगी। वल्लभ सम्प्रदाय की प्रथम पीठ श्री गोपाल लाल मंदिर पर 28 जून को रथ यात्रा महोत्सव सम्पन्न होगा।आयोजन की जोर शोर से तैयारी चल रही है।
श्री चारभुजा विकास समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम पारीक ने बताया कि छोटी काशी बूंदी के मंदिरों में रथ यात्रा हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाई जाती रही है। इसी क्रम में इस वर्ष भी जन-जन के आराध्य तिलक चौक स्थित श्री चारभुजा नाथ मंदिर पर 27 जून की शाम 6 बजे पुजारी पंडित पूरण चतुर्वेदी पूजा-अर्चना कर यात्रा को रवाना करेंगे।
बूंदी के आराध्य श्री रंगनाथ मंदिर पर दोपहर में पंडित गणेश शर्मा व मंदिर परिसर में ही स्थित श्री गोविंद नाथ मंदिर के पुजारी पंडित मुकेश शर्मा दोनों भगवानों को रथ में विराजमान करेंगे। श्रद्धालुओं के जयकारों के साथ रथ यात्रा निकलेगी। मंदिर परिसर में ही भगवान के रथों को चारों दिशाओं में भ्रमण कराया जाएगा। वल्लभ सम्प्रदाय की प्रथम पीठ श्री गोपाल लाल मंदिर पर 28 जून को सुबह 11 बजे रथ यात्रा महोत्सव विधि विधान एवं वैदिक मंत्रों से सम्पन्न होगी। सभी मंदिरों में भीगी हुई चने की दाल, मूंग की दाल, आमरस, पंचमेवा आदि का प्रसाद वितरित किया जाएगा। पारीक ने छोटी काशी बूंदी के सभी श्रद्धालुओं से इस रथ यात्रा समारोह में शामिल होने की अपील की है।