November 16, 2025

News Chakra India

Never Compromise

उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे देने के करीब 50 दिन बाद जगदीप धनखड़ ने तोड़ी चुप्पी, इस मुद्दे पर बयान जारी किया

उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे देने के करीब 50 दिन बाद जगदीप धनखड़ ने तोड़ी चुप्पी, इस मुद्दे पर बयान जारी किया

अपने इस्तीफे के लगभग 50 दिन बाद पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। धनखड़ ने अपने उत्तराधिकारी व नए उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन को बधाई दी। साथ ही और भी बहुत कुछ कहा है।

एनसीआई@नई दिल्ली 

आखिरकार अपने इस्तीफे के लगभग 50 दिन बाद पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। जारी बयान में पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने उत्तराधिकारी व नए उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन को बधाई देते हुए कहा कि उपराष्ट्रपति का पद उनके विशाल अनुभव के साथ और अधिक गौरव प्राप्त करेगा। संसद के मानसून सत्र के पहले दिन 21 जुलाई को पद छोड़ने के बाद पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ का यह पहला सार्वजनिक बयान है।

नए उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन को लिखे एक पत्र में जगदीप धनखड़ ने कहा, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र और मानवता के छठे हिस्से का घर माना जाने वाला भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। भारत के उपराष्ट्रपति के तौर पर आपके चुने जाने पर हार्दिक बधाई।

पद अधिक सम्मान और गौरव प्राप्त करेगा

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि, इस प्रतिष्ठित पद पर आपकी पदोन्नति हमारे राष्ट्र के प्रतिनिधियों के विश्वास और भरोसे को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में राधाकृष्णन के विशाल अनुभव को देखते हुए, उनके नेतृत्व में यह पद निश्चित रूप से और भी अधिक सम्मान और गौरव प्राप्त करेगा।

जगदीप धनखड़ ने उठाया था आश्चर्यजनक कदम

जगदीप धनखड़ ने बेहद अप्रत्याशित तरीके से 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे देश को आश्चर्यचकित कर दिया था। उनके अचानक इस्तीफे के कारण उपराष्ट्रपति पद के लिए नए चुनाव हुए। हालांकि, इस दौरान रही उनकी चुप्पी के चलते विपक्षी दल विभिन्न अटकलबाजियां लगाते हुए सवाल उठा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.