पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता ने रिश्वत में लिया 84 हजार रुपए का आईफोन, एसीबी ने दबोचा, ठेकेदार के बिल पास करने के बदले में की थी यह मांग
एनसीआई@झालावाड़
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED) के अधीक्षण अभियंता (एसई) विष्णुचंद गोयल को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने रिश्वत के रूप में 84 हजार रुपए का एपल आईफोन मोबाइल फोन लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर झालावाड़ चौकी की टीम ने आज शुक्रवार, 9 जनवरी को यह कार्रवाई की।
एसीबी के महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने बताया कि एसीबी की झालावाड़ चौकी को 5 जनवरी को परिवादी रामचंद्र ठेकेदार ने शिकायत दी थी। इसके अनुसार वह झालावाड़ खंड में पीएचईडी के लिए हेंडपम्प मरम्मत, पाइप लाइन लीकेज मरम्मत और लेंड सम्पर्क का कार्य करता है।
पहले भी ले चुका था 25 हजार रुपए
एसीबी की एएसपी प्रेरणा शेखावत ने बताया कि परिवादी रामचंद्र ठेकेदार ने अपनी शिकायत में बताया था कि आरोपी एसई गोयल ने पहले रजिस्ट्रेशन के एवज में उससे 25 हजार रुपए लिए थे। गोयल उसे और उसके पार्टनर को बेवजह परेशान कर रहा था। उनके काम में आपत्तियां निकालता था और काम से हटाने की धमकी देता था। अगस्त महीने से ही गोयल एक आईफोन मोबाइल की मांग कर रहा था।

आईफोन प्रो 16 या 17 मोबाइल मांग रहा था
परिवादी रामचंद्र ठेकेदार ने बताया कि गोयल उसके बकाया बिल पास करने और आगे परेशान न करने की एवज में आईफोन 16 प्रो मोबाइल की मांग कर रहा था, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 30 हजार रुपए है।

पीड़ित की शिकायत पर एसीबी ने 7 जनवरी को रिश्वत की मांग का गोपनीय सत्यापन कराया। इसमे आरोपी द्वारा आईफोन प्रो 16 या 17 मोबाइल रिश्वत के रूप में मांगने की पुष्टि हुई। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 1.50 लाख हजार रुपए है। इसके बाद एसीबी ने योजना बनाकर आज 9 जनवरी को आरोपी को आईफोन का अन्य मॉडल एक्सआर आईफोन लेते हुए रंगे हाथों दबोचा। इसकी कीमत करीब 84 हजार रुपए है।
पूछताछ और आवास की तलाशी की कार्रवाई जारी
यह कार्रवाई एसीबी कोटा रेंज के उप महानिरीक्षक पुलिस आनंद शर्मा के सुपरविजन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रेरणा शेखावत के निर्देशन में पुलिस निरीक्षक साजिद खान के नेतृत्व में की गई। इसके बाद एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी गोयल से पूछताछ और आवास की तलाशी की कार्रवाई जारी है। मामले में आगे जांच भी की जा रही है।
