January 15, 2026

News Chakra India

Never Compromise

राजस्थान: बारिश के साथ ओले गिरे, जैसलमेर में गाड़ियों पर जमी बर्फ, शीतलहर से बढ़ी सर्दी, 25 जिलों में स्कूल बंद रहे

राजस्थान:  बारिश के साथ ओले गिरे, जैसलमेर में गाड़ियों पर जमी बर्फ, शीतलहर से बढ़ी सर्दी, 25 जिलों में स्कूल बंद रहे

एनसीआई@जयपुर

राज्य में आज शुक्रवार को शीत लहर चलने से सर्दी का अहसास और तेज हो गया। इस क्रम में अलवर में सुबह बारिश (मावठ) हुई। खैरथल-तिजारा में बारिश के साथ ओले भी गिरे। उदयपुर, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा और कोटपूतली-बहरोड़ में सुबह घना कोहरा रहा। इसके कारण विजिबिलिटी काफी कम रही।

उदयपुर के गोगुंदा का तापमान जमाव बिंदु पर पहुंच गया। खेतों में बर्फ की चादर बिछ गई। जैसलमेर में गाड़ियों पर बर्फ की परत जमी नजर आई। सर्दी के चलते 25 जिलों में स्कूलों में छुट्‌टी घोषित की गई है। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने शनिवार के लिए 12 जिलों में कोहरे और 8 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है।

यहां विजिबिलिटी काफी कम रही

इधर, उदयपुर में घने कोहरे के कारण पिंडवाड़ा-गोगुंदा हाईवे पर विजिबिलिटी काफी कम हो गई। ड्राइवरों को गाड़ी की हेडलाइट जलानी पड़ी। सुबह गाड़ियों पर बर्फ जमा हुई नजर आई।
बांसवाड़ा जिले में सुबह घने कोहरे के चलते जयपुर-दाहोद मार्ग पर कूपड़ा ब्रिज के पास विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही। चित्तौड़गढ़ में सुबह घना कोहरा छाया रहा। आकोला कस्बे में सुबह 9 बजे विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम रही थी। कोटपूतली-बहरोड़ जिले में शुक्रवार सुबह कोहरा छाया था। फसलों पर ओस की बूंदें नजर आईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.