January 15, 2026

News Chakra India

Never Compromise

छुट्टियों के बाद खुले स्कूल, मगर यहां हेडमास्टर ने दोपहर में ही कर दी बच्चों की छुट्टी, फिर मिड डे मील वाली रसोई में पका चिकन और बने टिक्कड़, ग्रामीणों का आरोप-हेडमास्टर नशे में थे, वीडियो वायरल

छुट्टियों के बाद खुले स्कूल, मगर यहां हेडमास्टर ने दोपहर में ही कर दी बच्चों की छुट्टी, फिर मिड डे मील वाली रसोई में पका चिकन और बने टिक्कड़, ग्रामीणों का आरोप-हेडमास्टर नशे में थे, वीडियो वायरल

एनसीआई@सवाई माधोपुर

सवाई माधोपुर जिले की गंगापुर सिटी तहसील के राजकीय प्राथमिक स्कूल तालाब की ढाणी, हिंगोटा के हेडमास्टर ने सोमवार को स्कूल में ही जो किया, उसने एक बार फिर शिक्षक जैसे बेहद पवित्र व सम्माननीय पेशे को दागदार कर दिया। शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा कुछ समय से लगातार निम्न स्तरीय आचरण किए जाने के मामले सामने आ रहे हैं।

मामले के अनुसार, तेज सर्दी के चलते सवाई माधोपुर जिले के स्कूलों की चल रही छुट्टियों के बाद आज 12 जनवरी, सोमवार को स्कूल खुले थे। मगर राजकीय प्राथमिक स्कूल तालाब की ढाणी, हिंगोटा के हेडमास्टर अमर सिंह मीणा ने बिना किसी कारण आज भी दोपहर में ही स्कूल की छुट्टी कर मेन गेट पर अंदर से ताला लगवा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि इसके बाद रसोइए से चिकन और टिक्कड़ (मोटी रोटियां) बनवाए और खुद बाहर धूप में कुर्सी डालकर बैठ गया। दोपहर करीब ढाई बजे कुछ ग्रामीण दीवार फांदकर अंदर पहुंचे तो वहां हेड मास्टर कुर्सी पर बैठे नजर आए। ग्रामीणों का आरोप है कि हेड मास्टर नशे में थे।

जो कार्यवाही करनी हो कर लेना

वहीं, स्कूल की मिड डे मील पकने वाली रसोई में रसोइया चूल्हे पर टिक्कड़ पका रहा था और गैस चूल्हे पर स्टील के भगोने में चिकन पक रहा था। ग्रामीणों ने इसके बारे में पूछा तो नशे में हेडमास्टर अमर सिंह मीणा ने उनके ही फोन से जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) से बात करने के लिए कहा। ग्रामीणों ने ऐसा करने से मना कर दिया तो हेडमास्टर अमर सिंह मीणा बोला-जो कार्यवाही करनी हो कर लेना। इस घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है।

इससे पहले ग्रामीणों ने रसोइये से सब्जी के बारे में पूछा तो उसने कहा कि अभी बनाएंगे। इस पर ग्रामीणों ने उससे भगोने में पक रहे मीट के बारे में पूछा तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया। स्कूल में हेडमास्टर सहित 4 का स्टाफ है और करीब 31 बच्चों का नामांकन है। हेडमास्टर से बच्चों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे भोजन करने गए हैं। इसके अलावा दो शिक्षकों के बीएलओ ड्यूटी पर होने व और एक शिक्षक के छुट्टी पर होने की बात कही।

इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने कहा- स्कूल परिसर में इस तरह की गतिविधियां नियमों का उल्लंघन ही नहीं, बच्चों की भावनाओं और शिक्षा के प्रति घोर असंवेदनशीलता को भी दर्शाती है। लोगों ने शिक्षा विभाग से पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

सीबीईओ ने कहा- मामले की जानकारी जुटा रहे 

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (सीबीईओ) गायत्री वरमेंदू ने कहा- स्कूल में मीट बनवाने का वीडियो सामने आया है। पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी (पीईईओ) को जानकारी के लिए कहा है, यदि ऐसा पाया जाता तो इस मामले में कार्यवाही की जाएगी। जांच के लिए टीम बना दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.