स्कूल में हेडमास्टर के बाद अब अस्पताल में नशे में धुत पहुंचे सीनियर डॉक्टर का तमाशा, वार्ड में सबके सामने ही करने लगे पेशाब फिर जमीन पर गिर पड़े, व्हील चेयर पर बैठा कर ले जाया गया

एनसीआई@टोंक
सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी ब्लॉक में सोमवार, 12 जनवरी को शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाला एक गम्भीर मामला सामने आया था। यहां एक गांव के स्कूल के हेडमास्टर नशे में धुत विद्यालय पहुंचे। समय से काफी पहले दोपहर को ही स्कूल की छुट्टी कर रसोई में मीड डे मील की जगह चिकन बनवाया। अब चिकित्सकीय पेशे को इसी तरह शर्मसार कर देने वाला एक मामला टोंक से आया है। इसमें सरकारी सअदात जिला अस्पताल में तैनात सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. अनुराग शर्मा सोमवार रात अस्पताल में शराब के नशे में बुरी तरह धुत नजर आए। हालत इतनी बुरी थी कि वह वार्ड में मरीजों व उनके परिजनों के सामने ही पेशाब करने लगे और बाद में जमीन पर गिर पड़े। बाद में उन्हें व्हील चेयर पर ले जाया गया।

इस मामले में सअदात अस्पताल के पीएमओ डॉ. हनुमान प्रसाद बैरवा का कहना है कि डॉ.अनुराग शर्मा ड्यूटी पर नहीं थे। उन्होंने जयपुर जाने के लिए सोमवार की छुट्टी ली थी, मगर वह लौट आए। छुट्टी पर शराब पीना उनका निजी मामला है। अगर शराब पीकर अस्पताल ड्यूटी पर आएंगे तो उनका मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा।

यह है पूरा मामला
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोमवार रात साढ़े दस बजे करीब डॉ. अनुराग नशे में धुत हो सआदत अस्पताल के मेडिकल वार्ड में पहुंचे और अश्लील हरकतें करने लगे। यही नहीं सबके सामने पेशाब करने लगे। इसके बाद वह जमीन पर गिर पड़े। इस बीच वे नशे में बड़बड़ाते रहे। रोगियों के परिजनों ने नर्सिंगकर्मियों से उन्हें हटाने के लिए कहा तो उनका जवाब था कि हम इनका क्या कर सकते हैं। वह डॉ. अनुराग की हालत को देखते रहे। बाद में इस मामले की जानकारी मिलते ही अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. हनुमान प्रसाद बैरवा वार्ड में पहुंचे और कुछ लोगों की सहायता से डॉ. अनुराग शर्मा को व्हील चेयर पर बैठा कर उनके घर पहुंचाया।
