बूंदी नगर परिषद के भ्रष्टाचार पर आम आदमी पार्टी का जोरदार प्रहार, अहम मुद्दे उठाए जो बीजेपी से गए थे छूट, वीडियो देखें
1 min read
एनसीआई@बूंदी
नगर परिषद की वार्ड संख्या 1 के पार्षद रोहित बैरागी को डेढ़ लाख की रिश्वत लेते पकड़े जाने के मामले में आज गुरुवार को तीसरे दिन आम आदमी पार्टी की ओर से भी विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला कलक्टर को एक ज्ञापन दिया गया। सभापति मधु नुवाल का नाम भी इस रिश्वत कांड में सामने आने का हवाला देते हुए इस ज्ञापन में उन्हें तुरंत बर्खास्त करने के अलावा सिलोर रोड पर उनके परिवार द्वारा कथित रूप से कब्जाई गई गौशाला की जमीन को मुक्त कराने की मांग भी की गई है।
ज्ञापन में कहा गया है कि, पार्षद रोहित बैरागी की 24 मई को हुई गिरफ्तारी के सम्बन्ध में एसीबी की ओर से जारी प्रेस नोट में गिरफ्तार बैरागी के हवाले से बताया गया है कि उसने बरामद हुए 1.5 लाख रुपए में से 1 लाख रुपए स्वयं के लिए व बाकी 50 हजार सभापति मधु नुवाल के नाम पर लिए थे। इस प्रकार इस प्रेस नोट से सभापति मधु नुवाल की इस रिश्वतखोरी प्रकरण में संलिप्तता साफ जाहिर होती है।
आम आदमी पार्टी के ज्ञापन में आगे कहा गया है कि सभापति मधु नुवाल से सम्बन्धित दूसरा मामला अतिक्रमण से कब्जाई गई भूमि का भी है। सभापति के पति भगवान नुवाल ने गौशाला के लिए प्रस्तावित नगर परिषद की सिलोर रोड स्थित 11 बीघा 4 बिस्वा जमीन पर अपने रसूख से अवैध कब्जा कर रखा है। इससे बूंदी शहर के गौवंश बेसहारा घूमने को मजबूर हैं, यह शहर की प्रमुख समस्याओं में से एक है।
इस ज्ञापन के अनुसार, तीसरा मामला यह है कि नगर परिषद बूंदी में रिश्वतखोरों और दलालों की एक फौज खड़ी हो गई है। ये दलाल बूंदी की जनता से अपमानजनक व्यवहार करते हैं। जनता को जलील करते हैं, अपशब्द कहते हैं।
अंत में जिला कलक्टर से मांग की गई है कि, आप उपरोक्त तीनों प्रकरणों को संज्ञान में लेकर सभापति मधु नुवाल को तुरंत पद से बर्खास्त करें, गौशाला के लिए प्रस्तावित जमीन को तुरंत खाली करवाएं और उस पर गौशाला बनवाएं।
इससे पूर्व आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एक रैली के रूप में साथ में बड़ा बैनर लिए हुए जिला कलक्ट्रेट पर पहुंचे। इस बैनर पर भी सभापति मधु नुवाल को बर्खास्त किए जाने की मांग लिया हुई थी। यह ज्ञापन देने वाले आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं में वैभव मित्तल, सुदीप सक्सेना, रुखसाना परवीन, भवानी शंकर, प्रह्लाद मीना आदि शामिल थे।
बीजेपी ने कल रैली निकाल किया था प्रदर्शन
यहां गौरतलब है कि, बीजेपी की ओर से भी कल बुधवार को रैली निकालकर नगर परिषद कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया था। मगर आम आदमी पार्टी की ओर से जिस प्रकार विभिन्न मुद्दों को दमदार तरीके से उठाया गया है, ऐसा उसकी ओर से नहीं किया गया था।