December 9, 2023

News Chakra India

Never Compromise

बजट घोषणा के अनुसार नए विद्युत कनेक्शन जारी करने का बनेगा रोडमेप:एसीएस ऊर्जा

1 min read

एनसीआई@जयपुर

ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने राज्य के तीनों डिस्कॉम्स को बजट घोषणा के अनुसार नए कृषि कनेक्शन जारी करने का रोडमेप बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नए विद्युत कनेक्शन के लिए ट्रांसफार्मर सब स्टेशन स्ट्रक्चर तैयार करने, क्रॉस आरमो, चैनल आदि आधारभूत संरचना विकसित करने की समयबद्ध कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वित करनी होगी।

आधारभूत ढांचे को मजबूत करना होगा

डॉ.अग्रवाल सोमवार, 11 अप्रेल को सचिवालय में तीनों डिस्कॉम्स के प्रबंध संचालकों, वित्त अधिकारियों और तकनीकी प्रभारी अधिकारियों से वीसी के माध्यम से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि बजट घोषणा के अनुसार नए विद्युत कनेक्शन जारी करने से पहले तीनों डिस्कॉम्स को आधारभूत संरचनात्मक ढांचे को मजबूत करना होगा, ताकि निर्बाध व गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति बनी रह सके। उन्होंने कहा कि आधारभूत संरचना का रोडमेप तैयार करते समय बरसात से पूर्व पूरे होने वाले कार्यों को प्राथमिकता दी जाए। सात ही जोर देकर कहा कि कार्यों व आवश्यक उपकरणों आदि की खरीद की पारदर्शी व्यवस्था के साथ ही गुणवत्ता को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं किया जाना होगा।

बरसात में बाधित ना हो अभियान

एसीएस ने बताया कि जुलाई के पहले-दूसरे पखवाड़े से बरसात का दौर आरम्भ हो जाता है, ऐसे में तीन-साढ़े तीन माह में पूरे होने वाले कार्यों को प्राथमिकता देनी होगी। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता इस तरह से तय हो जिससे बरसात के पहले वाले आधारभूत ढांचे को विकसित करने के कार्य पूरे हो सकें। समयबद्ध कार्ययोजना के साथ ही आवश्यक प्रक्रियाओं की नियमानुसार पालना भी सुनिश्चित की जाए।

क्रियान्वित की रूपरेखा तय

जयपुर डिस्काम के प्रबंध निदेश अजीत सक्सेना, अजमेर के प्रबंध निदेशक एनएस निर्वाण और जोधपुर डिस्काम के प्रबंध निदेशक प्रमोद टांक ने बताया कि तीनों डिस्कॉम्स द्वारा बजट घोषणा की क्रियान्विति की रूपरेखा तय कर ली गई है। बरसात के पहले आवश्यक संरचनात्मक ढ़ांचा तैयार करने पर जोर दिया जा रहा है, ताकि बरसात के दो तीन महीनों में कार्य प्रभावित नहीं हो सके। उन्होंने विश्वास दिलाया कि कार्यों की गुणवत्ता के साथ किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।

इन्होंने भी की शिरकत

बैठक में जयपुर डिस्कॉम के वित्त अधिकारी गोपाल विजय, जोधपुर की कीर्ति कच्छावा और अजमेर के वित्त अधिकारी एमके गोयल के साथ ही जयपुर डिस्कॉम के एके सिंघल, डीएस एनर्जी आरके शर्मा आदि अधिकारियों ने भाग लिया।



About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.