एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मौत के मामले में एक्टर शिजान खान गिरफ्तार
1 min read
एनसीआई@मुम्बई
टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की शनिवार को हुई मौत के मामले में मुम्बई पुलिस ने उनकी मां की ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट पर उनके साथी एक्टर शिजान मोहम्मद खान को गिरफ्तार कर लिया। 20 वर्षीय तुनिशा के द्वारा एक सीरियल की शूटिंग के दौरान शिजान के मेकअप रूम में फांसी लगा कर आत्महत्या कर लेने की बात सामने आई थी।
उल्लेखनीय है कि तुनिशा शर्मा की मौत के बाद उनकी मां ने एक्टर शिजान मोहम्मद खान पर बड़ा आरोप लगाया था। तुनिशा और शिजान एम खान आलीबाबा शो में साथ काम कर रहे थे। सोनी टीवी पर आने वाले अलीबाबा शो में दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद भी किया जा रहा था। वहीं तुनिशा की मां ने शिजान को उनके सुसाइड का गुनाहगार बताया है। तुनिशा की मां का कहना है कि वह शिजान से बेहद परेशान चल रही थीं। उससे तंग आकर ही उन्होंने इतना बड़ा कदम उठा लिया। पुलिस के मुताबिक, तुनिशा की मां ने शिजान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। तुनिशा मां ने शिजान पर उनकी बेटी को सुसाइड करने के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। पुलिस का यह भी कहना है कि वह इस मामले में आत्महत्या के साथ हत्या के एंगल से भी जांच करेगी।
शिजान मोहम्मद खान का जन्म 9 सितम्बर 1994 को मुम्बई में हुआ था। उन्होंने मुम्बई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हुआ है। शिजान एक्टर और मॉडल हैं। उन्होंने कम उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में एंट्री ले ली थी। ‘जोधा अकबर’ शो में शिजान ने अकबर के बचपन का रोल अदा किया था। इसके बाद उन्हें टीवी सीरीज ‘अली बाबा दास्तान ए काबुल’ में तुनिशा शर्मा के साथ लीड रोल में देखा गया। शिजान के इंस्टाग्राम अकाउंड पर तुनिशा के साथ ढेर सारी तस्वीरें और वीडियोज मौजूद हैं। इन फोटोज और वीडियोज से पता चलता है कि दोनों स्टार्स अच्छा बॉन्ड शेयर करते थे। एक्टिंग के अलावा शिजान अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी फोकस्ड रहते हैं। सोशल मीडिया पर जिशान के वर्कआउट वीडियोज भी मौजूद हैं।
शिजान के लिए तुनिशा की पोस्ट
इंटरनेशनल मेन्स डे पर तुनिशा ने शिजान के लिए एक पोस्ट लिखी थी। इसमें उन्होंने लिखा था, ‘मुझे ऐसे ही ऊपर उठाने वाले व्यक्ति को अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस की शुभकामनाएं! आप मेरी लाइफ के सबसे मेहनती, भावुक, एक्साइटिंग और सबसे खूबसूरत शख्स हैं! आप नहीं जानते कि आप क्या हैं और यही सबसे खूबसूरत हिस्सा हैं। एक व्यक्ति अपने परिवार और समाज के लिए जो योगदान और बलिदान देता है, उसे पहचानने और उसका सम्मान करने का समय आ गया है! सभी पुरुषों को अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस की बधाई!’
मेकअप रूम में लगाई फांसी
जानकारी के मुताबिक, शनिवार अपराह्न साढ़े तीन बजे के करीब कमान स्थित मदर नेचर स्टूडियो में सीरियल अलीबाबा का शूट चालू था। इस बीच तुनिशा अपने को-स्टार शिजान के मेकअप रूम पहुंचीं। तुनिशा शो के लिए रेडी हो रही थीं। ना जानें उन्हें क्या हुआ और उन्होंने सुसाइड कर ली। शिजान का इस बारे में कहना है कि जब वह शॉट के बाद मेकअप रूम में गए तो अंदर से गेट बंद था। कई बार आवाज दी, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। इसके बाद मेकअप रूम का दरवाजा तोड़ा तो अंदर तुनिशा बेसुध हालत में थीं। इस पर उन्हें जुचंद्रा नायगांव के हॉस्पिटल ले जाया गया, पर वो जिंदा नहीं बच सकीं।