वेन की टक्कर से स्कूली बच्चों से भरा ऑटो पलटा, एक की मौत
1 min read
भीलवाड़ा। वेन की टक्कर से पलटा हुआ ऑटो रिक्शा।
एनसीआई@भीलवाड़ा
गुलाबपुरा थाना क्षेत्र के मांइस चौराहे के पास बुधवार सुबह ऑटो पलटने से एक स्कूली बच्चे की मौत हो गई, वहीं 6 बच्चे घायल हो गए। इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने बच्चों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जानकारी मिलते ही गुलाबपुरा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने छात्र के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है।

बुधवार सुबह आगोचा स्कूल के बच्चे एक ऑटों में सवार होकर गुलाबपुरा आ रहे थे। इस दौरान माइंस चौराहे पर सीआईएफएस कॉलोनी के पास सामने से आ रही बेकाबू वेन ने ऑटो को टक्कर मार दी। इससे ऑटो पलट गया। वहीं दुर्घटना के बाद वेन चालक फरार हो गया। इस हादसे में एक 11 वर्षीय छात्र देवराज पुत्र सावरमल गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, साक्षी पुत्री पृथ्वीराज मेवाड़ा, राजवीर पुत्र गोविंद गुर्जर सहित 6 बच्चे घायल हो गए। इनमें से एक बच्चे का हाथ फ्रेक्चर हुआ है। घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने लापरवाह वेन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।