सौर ऊर्जा पम्प संयंत्र अनुदान के लिए राज किसान साथी पोर्टल पर दुबारा करें आवेदन
1 min read
एनसीआई@बूंदी
सौर ऊर्जा पम्प संयंत्र स्थापित कराने के लिए कृषकों के आवेदन व अनुदान स्वीकृति प्रक्रिया राज किसान साथी पोर्टल पर प्रारम्भ होने पर एक अप्रेल से ई मित्र पर आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी गई है। सहायक निदेशक उद्यान डॉ. बाबूलाल मीना ने बताया कि ऐसे कृषक जिनके द्वारा पूर्व में ई-मित्र पर आवेदन किए गए हैं, मगर उनकी प्रशासनिक स्वीकृति जारी नहीं की गई है, उन कृषकों को राज किसान साथी पोर्टल पर दुबारा आवेदन करना जरूरी है।
मीना ने बताया कि पीएम कुसुम योजना अंतर्गत कम्पोनेन्ट बी के तहत स्टेंडअलोन सौर ऊर्जा संयंत्र अनुदान के आवेदन से लेकर अनुदान स्वीकृति तक की सभी प्रक्रिया को राज किसान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सौर ऊर्जा पम्प संयंत्र के लिए ईमित्र पर एक अप्रेल से पूर्व आवेदित कृषक अपने जनाधार, जमाबंदी की प्रति व किसान द्वारा जल स्रोत के लिए स्वघोषित प्रमाण पत्र की प्रति लेकर ईमित्र के माध्यम से या स्वयं द्वारा राज किसान पोर्टल की वेबसाइट पर www. rajkishan.rajasthan.gov.in पर पूर्व में आवेदित टोकन नम्बर अंकित करते हुए दुबारा आवेदन करें, ताकि ईमित्र पर पूर्व आवेदन अनुसार वरीयता सुरक्षित रह सके।
मीना ने बताया कि जिन कृषकों द्वारा सौर ऊर्जा पम्प संयंत्र के लिए एक अप्रेल से पूर्व ई मित्र पर आवेदन किया था, मगर उनकी प्रशासनिक स्वीकृति जारी नहीं की गई थी, ऐसे कृषक 15 जून तक राज किसान साथी पोर्टल पर दुबारा आवेदन करें अन्यथा उनकी वरीयता समाप्त मानी जाएगी। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए उद्यान विभाग के कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।