तमिलनाडु में सेना का हेलिकॉप्टर क्रेश, सीडीएस जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी सहित 14 लोग थे सवार
1 min read
एनसीआई@सेन्ट्रल डेस्क
तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर क्रेश हो गया। बताया गया है कि इसमें सीडीएस बिपिन रावत व उनकी पत्नी भी मौजूद थे। अभी तक तीन जवानों का रेस्क्यू किया गया है। कुछ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चार के शव मिल चुके हैं। इसमें कुल 14 लोग सवार बताए गए हैं। राहत कार्य जारी है।
बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से ये हादसा हुआ है। इस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी सवार थे। इस हादसे में 3 लोग गम्भीर रूप से जख्मी हुए हैं। इन सभी को वेलिंग्टन बेस में इलाज के लिए ले जाया गया है। चौथे शख्स की तलाश जारी है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सीडीएस बिपिन रावत अपनी पत्नी के साथ ऊटी एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, लेकिन कुन्नूर में घने जंगल में यह हादसा हो गया। हालांकि, अभी तक आर्मी ने कोई बयान जारी नहीं किया है।